AAP-कांग्रेस में हुआ गठबंधन तो गुजरात BJP चीफ बोले, 'अहमद पटेल जब बहुत ताकतवर माने जाते थे तब भी...'
Gujarat Lok Sabha Chunav 2024: AAP-कांग्रेस के गठबंधन पर गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने गुजरात में सभी 26 सीटें जीतने का दावा किया.
Lok Sabha Election 2024: ‘इंडिया गठबंधन’ में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने आज दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ में मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में कांग्रेस और AAP के बीच सीटों का बंटवारा भी कर लिया गया है. जिसको लेकर बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस और AAP को घेरना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल की प्रतिक्रिया सामने आई है.
‘सीआर पाटिल का AAP पर निशाना’
गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का कहना है कि ‘इंडिया गठबंधन’ के तहत कांग्रेस राज्य की कुल सीटों में से 24 पर और आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चैतर वसावा को भरूच लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाने को लेकर AAP काफी उत्साहित है लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि उनका रिजल्ट क्या आया था. पिछले चुनावों में AAP ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से 4 सीटों पर उनकी जमानत जब्त हुई थी एक ही सीट को वो जीत पाए थी. जबकि बीजेपी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की. बीजेपी को 6 लाख के करीब वोट मिले थे. तो वहीं AAP को एक लाख 54 हजार के करीब वोट मिले थे. कांग्रेस से 3 लाख ज्यादा वोट बीजेपी को मिले थे.
‘पीएम मोदी की गारंटी को लोग समझते है’
बीजेपी कई सालों से लोकसभा चुनाव जीत रही है. जब अहमद पटेल खुद कांग्रेस के ताकतवर नेता माने जाते थे उस समय भी वे हारे थे. भरूच सीट पर AAP अच्छा प्रदर्शन कर लेगी. ये हम मान नहीं सकते. उन्हें यहां करारी हार का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि आम आदमी पार्टी का बड़ी-बड़ी बातें करना और चुनाव के बाद गायब हो जाने की बात को सब लोग समझ चुके है. पीएम मोदी की गारंटी को लोग समझते है. उनकी गारंटी को लोग पत्थर पर लकीर की तरह समझते है. जो बड़े-बड़े राष्ट्र है उनके नेता भी कहते है कि पीएम मोदी जो कहते है वो करते है. तो हमारे देश को लोगों को तो पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है. इसके साथ ही सीआर पाटिल ने गुजरात में सभी 26 सीटें जीतने का दावा किया.