Gujarat Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने बुधवार (13 मार्च) को 72 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी की इस सूची में गुजरात में 7 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, इनमें से पांच नए चेहरे शामिल हैं. रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश समेत पांच मौजूदा सांसदों को हटाकर नए चेहरों को प्रत्याशी बनाया गया है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीट हैं.


इससे पहले बीजेपी ने दो मार्च को गुजरात की 15 लोकसभा सीटों समेत 195 सीट पर उम्मीदवार घोषित किए थे. गुजरात लोकसभा चुनाव में पिछली बार बीजेपी ने राज्य की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. नयी दिल्ली में 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के बाद अब गुजरात की शेष चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है.


बीजेपी ने 5 उम्मीदवारों के चेहरे बदले


गुजरात में बीजेपी ने पांच नए चेहरे को मैदान में उतारा है. तीन बार की सांसद जरदोश की जगह पार्टी ने सूरत लोकसभा सीट से मुकेश दलाल को उम्मीदवार बनाया है. मुकेश दलाल (63) बीजेपी शासित सूरत नगर निगम की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष थे और फिलहाल पार्टी की सूरत शहर इकाई के महासचिव हैं. जिन चार अन्य मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया है, उनमें साबरकांठा के दीपसिंह राठौड़, वलसाड के केसी पटेल, भावनगर की भारतीबेन शियाल और छोटा उदेपुर की गीताबेन राठवा शामिल हैं.


इन उम्मीदवारों पर किया भरोसा


गुजरात में बीजेपी ने जिन दो मौजूदा सांसदों को फिर से उम्मीदवार बनाया है, उनमें वडोदरा की रंजनबेन भट्ट और अहमदाबाद-पूर्व के हसमुख पटेल शामिल हैं. बीजेपी ने साबरकांठा से भीकाजी ठाकोर, भावनगर से नीमूबेन बंभानिया, वलसाड से दलाल पटेल और छोटा उदेपुर से धवल पटेल को उम्मीदवार बनाया है. लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है.


गुजरात में बीजेपी के 5 नए चेहरे कौन-कौन?
•सूरत से मुकेश दलाल
•भावनगर से नीमबेन बंभानिया
•वलसाड से दलाल पटेल
•छोटा उदेपुर से धवल पटेल
•साबरकांठा से भीकाजी ठाकोर


ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Opinion Poll: बीजेपी के गढ़ गुजरात में क्या सेंध लगा पाएगी कांग्रेस? सर्वे में सब कुछ साफ