Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के गढ़ में बीजेपी ने कसी कमर, ऐसे चुने जाएंगे कैंडिडेट्स, सामने आई बड़ी जानकारी
Gujarat Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने 18 जनवरी को गुजरात की 26 सीटों में से 24 के लिए प्रभारियों और समन्वयकों के नामों की घोषणा की थी. घोषणा में सूरत और गांधीनगर को छोड़ दिया गया था.
Gujarat: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election-2024) के लिए संभावित उम्मीदवारों के संबंध में जमीनी स्तर पर प्रतिक्रिया हासिल करने की खातिर अपनी कवायद शुरू कर दी है. पार्टी के एक पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. बीजेपी के राज्य मीडिया सह-प्रभारी जुबिन अशरा ने कहा कि अलग-अलग लोकसभा सीटों के लिए पार्टी सदस्यों से परामर्श करने वाली टीमों की दो दिवसीय प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई.
गृह मंत्री अमित शाह करते हैं लोकसभा में गांधीनगर का प्रतिनिधित्व
लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से सीट प्रभारियों और संयोजकों के नामों की घोषणा के करीब एक महीने बाद यह कवायद शुरू हुई. पार्टी ने 18 जनवरी को राज्य की 26 सीटों में से 24 के लिए प्रभारियों और समन्वयकों के नामों की घोषणा की थी. घोषणा में सूरत और गांधीनगर को छोड़ दिया गया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) लोकसभा में गांधीनगर का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि केंद्रीय रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश सूरत से सांसद हैं.
केंद्रीय चुनाव समिति को दी जाएगी नामों की लिस्ट
वहीं प्रत्येक सीट के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों के नामों का पैनल राज्य संसदीय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जो इसे अंतिम फैसले के लिए राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड को भेजेगा. बता दें कि, 28 फरवरी को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटील, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और संगठन महामंत्री रत्नाकर दिल्ली पहुंचेंगे और केंद्रीय चुनाव समिति को नामों की लिस्ट देंगे. लिस्ट पर केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से परामर्श किया जाएगा. परामर्श करके उम्मीदवारों का एलान किया जाएगा. बताया जा रहा है कि, दिल्ली में 29 फरवरी को बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. जिसमें बीजेपी उम्मीदवारों के नामों पर आखिरी मोहर लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- Rajkot AIIMS: पीएम मोदी ने गुजरात के पहले AIIMS का किया उद्घाटन, इन प्रोजेक्ट्स का भी किया लोकार्पण