Gujarat Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने दावा किया है कि उन्होंने अपने पिता के जोर देने पर अहमदाबाद (पूर्व) लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया है. रोहन गुप्ता के पिता राजकुमार गुप्ता ने 2004 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन अहमदाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे. इस सीट को बाद में अहमदाबाद-पूर्व और अहमदाबाद-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित कर दिया गया था.
‘चुनाव लड़ने के फैसले से खुश नहीं थे पिता’
रोहन गुप्ता के मुताबिक, उनके पिता नहीं चाहते कि उन्हें वही अनुभव हो जो उन्होंने 20 साल पहले चुनावी प्रतियोगिता के दौरान झेला था. रोहन ने मंगलवार रात संवाददाताओं से कहा था कि उनके पिता उनके चुनाव लड़ने के फैसले से खुश नहीं हैं और उन पर दबाव डालने के लिए उन्होंने कुछ दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और पार्टी के साथ अपने दशकों पुराने रिश्ते भी तोड़ दिए.
कांग्रेस नेता ने दावा करते हुए कहा, ‘‘मेरे पिता बेहोश हो गए और उन्हें आईसीयू में ले जाना पड़ा, लेकिन उन्होंने इंजेक्शन लेने से इनकार कर दिया और मुझसे लिखित में आश्वासन देने को कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ने की उनकी इच्छा का पालन करूंगा. वर्ष 2004 के लोकसभा चुनावों में राजकुमार गुप्ता को बीजेपी के हरिन पाठक ने 77,000 वोट के अंतर से हराया था.
‘रोहन गुप्ता के टिकट लौटाने पर सतर्क हुई पार्टी’
वहीं रोहन गुप्ता के टिकट लौटाने के बाद गुजरात कांग्रेस सतर्क हो गई है. पार्टी अब कोशिश करेगी कि जिस तरह रोहन गुप्ता ने टिकट लौटाई है, कोई और उम्मीदवार टिकट न लौटा दे. वहीं संभावना जताई जा रही है कांग्रेस आज 10 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत गुजरात की 26 सीटों में से 24 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, वहीं 2 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: मुमताज पटेल के 'हाथ' नहीं आया भरूच, अब इस सीट से लड़ना चाहती हैं चुनाव