Lok Sabha Election 2024: 'मैं I.N.D.I.A के पक्ष में हूं लेकिन...', भरूच सीट को लेकर फैजल पटेल ने CM केजरीवाल से कही ये बात
Gujarat Lok Sabha Election 2024: गुजरात में लोकसभा का चुनाव आप और कांग्रेस ने साथ मिलकर लड़ने का मन बनाया है. कांग्रेस ने गुजरात की भरूच सीट को आम आदमी पार्टी को दे दिया है.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच पार्टी में गठबंधन के उम्मीदवारों और सीटों लेकर विरोध की खबरें भी सामने आ रही है. गुजरात की भरूच लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को दे दी गई है. इस बीच अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल (Faisal Patel) ने कहा कि मैं 'इंडिया' गठबंधन के पक्ष में हूं, क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन भरूच सीट 'इंडिया' गठबंधन तभी जीत पाएगी जब यहां से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.
फैजल पटेल ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि 'हम सब 'इंडिया' गठबंधन में रहते हुए यही चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा सीट हम जीते. ऐसे में मैं भरूच लोकसभा क्षेत्र के बारे में बात करते हुए दिल्ली के सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से यह कहना चाहता हूं कि, भरूच सीट हम गठबंधन में रहते हुए तभी जीत सकते हैं, जब कांग्रेस यहां से चुनाव लड़ेगी. भरूच की राजनीति को समझने वाला हर कोई जानता है कि यहां कांग्रेस की जीतने की क्षमता किसी से भी ज्यादा बेहतर है.'
VIDEO | "I am in favour of the INDIA alliance as it is very important for the democracy. However, talking about the Bharuch Lok Sabha constituency, I want to say this to (Delhi CM and AAP chief) Arvind Kejriwal that we (INDIA alliance) can win this seat only if the Congress… pic.twitter.com/x5hsQ6xDq9
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2024
आप-कांग्रेस एक साथ लड़ेगी चुनाव
दरअसल गुजरात लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने साथ मिलकर लड़ने का मन बनाया है. कांग्रेस ने गुजरात की भरूच सीट को आम आदमी पार्टी के लिए छोड़ दिया है. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने पहले ही इस पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधायक चैतर वसावा को भरूच से उम्मीदवार घोषित किया है.
Lok Sabha Election: भरूच सीट AAP को देने पर कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक बोले- 'सबसे बातचीत...'