Lok Sabha Election 2024: चुनाव ड्यूटी से मना किया तो हिरासत में ली गई अहमदाबाद की टीचर, जानें पूरा मामला
Gujarat Lok Sabha Chunav 2024: अहमदाबाद में निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शिक्षिका को फरवरी में घाटलोडिया में बूथ लेवल ऑफिसर या बीएलओ के रूप में काम करने के लिए चुना गया था, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं आईं.
![Lok Sabha Election 2024: चुनाव ड्यूटी से मना किया तो हिरासत में ली गई अहमदाबाद की टीचर, जानें पूरा मामला Lok Sabha Election 2024 Gujarat Warrant issued against teacher in Ahmedabad for refusing election duty Lok Sabha Election 2024: चुनाव ड्यूटी से मना किया तो हिरासत में ली गई अहमदाबाद की टीचर, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/0e8f5a80497d09a43317f9bba1fc02cf1712037402680367_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Lok Sabha Elections 2024: गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका चुनाव ड्यूटी में शामिल नहीं हुई. इसके बाद पुलिस ने शिक्षिका को हिरासत में ले लिया और एक निर्वाचन अधिकारी के सामने पेश किया. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सहायक निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव ड्यूटी में शामिल नहीं होने के लिए शिक्षिका के खिलाफ वारंट जारी किया था.
क्या है पूरा मामला?
अधिकारी ने आगे बताया कि शिक्षिका ने अपने घर और चुनाव ड्यूटी के लिए आवंटित क्षेत्र के बीच की दूरी का हवाला देते हुए ड्यूटी में शामिल होने से इनकार कर दिया था. शिक्षिका के अनुरोध करने और उसके स्पष्टीकरण पर विचार करने के बाद डिप्टी कलेक्टर और सहायक निर्वाचन अधिकारी उमंग पटेल ने चेनपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हिनल प्रजापति को गोटा में उनके आवास के पास चुनाव ड्यूटी दी.
शिक्षिका ने बताई ये वजह
अधिकारी उमंग पटेल ने कहा कि शिक्षिका को फरवरी में शहर के घाटलोडिया इलाके में बूथ लेवल ऑफिसर या बीएलओ के रूप में काम करने के लिए चुना गया था, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं आईं. इसके बाद उन्होंने हमें एक लिखित आवेदन भेजा कि वह ड्यूटी में शामिल नहीं हो सकती हैं, क्योंकि घाटलोडिया गोटा स्थित उनके घर से बहुत दूर है. शिक्षिका ने अनुरोध किया कि उसे पास के इलाके में ड्यूटी दी जाए.
इसके बाद शिक्षिका को आकर अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा गया था और ऐसा करने में विफल रहने के बाद उमंग पटेल द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एक वारंट जारी किया गया था. गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर एक ही चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: गुजरात BJP में नहीं थम रहा विरोध का स्वर, इन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर मतभेद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)