Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के गढ़ गुजरात में क्या कांग्रेस-AAP लगा पाएगी सेंध? सर्वे में सबकुछ साफ
Times Now Lok Sabha Election Survey 2024: गुजरात में लोकसभा चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ ने एक सर्वे कराया है. इसमें अनुमान लगाया गया है कि अगामी चुनावों में क्या स्थिति बन रही है.
Times Now Lok Sabha Election Survey: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गुजरात में हर पार्टी एक्टिव मोड में काम कर रही है. चुनाव से पहले गुजरात में सियासी सरगर्मियां भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. राज्य में नेताओं का जमावड़ा लगना भी शुरू हो गया है. अब पीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं. इस बीच टाइम्स नाउ का सर्वे सामने आया है. ये सर्वे मैटराइज ने किया है. राज्य में चुनाव को लेकर किसकी हवा बन रही है सर्वे में ये साफ हो गया है.
गुजरात में सीटों को लेकर ये है भविष्यवाणी
टाइम्स नाउ मैटराइज सर्वे के मुताबिक गुजरात में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस सर्वे के मुताबिक गुजरात में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी को झटका लग सकता है. सीटों के लिहाज से अगर बात करें तो इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य के खाते में कोई सीटें नहीं आयेंगी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को बढ़त मिलने की संभावना है. गुजरात में बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं विपक्षी पार्टियों की अगर बात करें तो कांग्रेस: 0, आप: 0 और अन्य को भी शून्य सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
गुजरात में 26 लोकसभा क्षेत्र हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सभी 26 सीटें जीती थीं. बीजेपी ने यहां 2014 के आम चुनाव का अपना प्रदर्शन दोहराया था. इस चुनाव में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की हार हुई थी. बीजेपी ने पिछले चुनाव में ऐतिहासिक जनादेश दर्ज किया था. वहीं गुजरात में कांग्रेस ने बहुत खराब प्रदर्शन किया था. अब इस ताजा सर्वे के सामने आने के बाद बीजेपी जीत की हैट्रिक लगा पाएगी या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: Gujarat News: गुजरात के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी भगवद्गीता, विधानसभा में प्रस्ताव पारित, AAP ने किया स्वागत