Lok Sabha Election 2024: गुजरात में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा सीटों को लेकर सहमति बन गई है. गुजरात में आम आदमी पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक, AAP और कांग्रेस के बीच भरूच और भावनगर लोकसभा सीट को लेकर बात बन गई है. गुजरात में भरूच और भावनगर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे. हालांकि इस बीच कांग्रेस में फिर से विरोध के स्वर उठ रहे हैं. 


आप और कांग्रेस में बीच गठबंधन की क़वायद के बीच-अहमद पटेल के बेटे फैज़ल पटेल ने ABP न्यूज़ से कहा-“भरूच की सीट पर मैं दावेदार हूं. आप का कैंडिडेट यहां से नहीं जीत सकता. मैंने यहां के लिए लगातार मेहनत की है. आलाकमान से भी मैंने बात की है. बहन मुमताज़ भी चाहती है कि मैं यहां से लड़ूं. मुमताज़ ने 10 जनवरी को ही मुझसे कह दिया था कि मैं यहां से चुनाव लड़ूं.


फैसल पटेल की चेतावनी


इससे पहले गुजरात की भरूच लोकसभा सीट AAP को दिए जाने को लेकर अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल (Faisal Patel) ने पार्टी आलाकमान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर भरूच लोकसभा सीट (Bharuch Lok Sabha Seat) 'आप' को आवंटित की जाती है तो हमलोग उस उम्मीदवार का समर्थन किसी भी कीमत पर नहीं करेंगे.


मुमताज पटेल के चुनाव लड़ने की थी चर्चा?


गुजरात के सियासी गलियारों में पहले इस बात की भी चर्चा की जा रही थी कि प्रदेश की भरूच लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल अपनी दावेदारी जता रही है. मुमताज ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. स्थानीय नेता भी मुमताज पटेल के समर्थन में माने जा रहे थे और उनका मानना था कि मुमताज को ही अपने पिता की विरासत को आगे ले जाना चाहिए.


दिल्ली में भी कांग्रेस-आप में गठबंधन?


सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली की उत्तर पश्चिमी सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है. आम आदमी पार्टी पूर्वी दिल्ली सीट पर लड़ेगी. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस उत्तर पूर्व दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं, आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और दक्षिण दिल्ली पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन का एलान आज शाम में होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: Watch: गुजरात में द्वारका के गोमती घाट पर हुआ लाइट एंड साउंड शो का आयोजन, रोशनी में नहाया आसमान