Bharuch Lok Sabha Seat: गुजरात की भरूच सीट पर AAP और कांग्रेस के बीच चल रही सियासी गहमागहमी के बीच दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने हैशटैग भरूच और हैशटैग भरूच की बेटी का जिक्र किया है. भरूच सीट पर AAP ने पहले ही चैतर वसावा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जो पार्टी के विधायक भी हैं. वहीं, इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से मुमताज पटेल दावेदारी कर रही हैं.


इस बीच मुमताज पटेल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक कोट शेयर करते हुए कहा, "मेरे पिता ने मुझे सिखाया है कि हारो या जीते लेकिन अंत तक लड़ाई लड़ो और हार मत मानो."






भरूच सीट को जानें


भरूच सीट से दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल सांसद रह चुके हैं. 1977 और 1984 में अहमद पटेल जीते जबकि 1989 में यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई. 34 सालों से भरूच सीट पर बीजेपी जीतती आ रही है. स्थानीय कांग्रेस नेता चाहते हैं कि मुमताज पटेल अपने पिता की विरासत को इस सीट पर आगे ले जाएं. बुधवार (22 फरवरी) को जिला कमेटी ने इसको लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी भी लिखी थी और आप के उम्मीदवार के एलान पर आपत्ति जताई थी.


गुजरात में कांग्रेस कितनी मजबूत?


पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गुजरात में खाता नहीं खोल सकी थी. यहां लोकसभा की 26 सीटें हैं. बीजेपी ने 2014 और 2019 में यहां की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटों पर कामयाबी मिली थी लेकिन ये ग्राफ पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2022 में 77 से गिरकर 17 पर सिमट गया. वहीं आम आदमी पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में अपना खाता खोला और उसके पांच उम्मीदवार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे.


MP News: लाडली बहनों को नहीं करना होगा इंतजार, अगले महीने के इस तारीख को मिलेंगे पैसे