Gujarat News: गुजरात (Gujarat) की लोकसभा सीट (Lok Sabha) पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सीट शेयरिंग होने से पहले ही अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. आप की इस दावेदारी पर हालांकि कांग्रेस की टॉप लीडरशिप की तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन पार्टी की भरूच (Bharuch) इकाई ने इस पर आपत्ति जताई है. वहीं, कांग्रेस (Congress) के कद्दावर नेता रहे अहमद पटेल (Ahmed Patel) की बेटी मुमताज पटेल (Mumtaz Patel) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के फैसले को गठबंधन धर्म के खिलाफ बताया है. मुमताज ने साथ ही कहा है कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह भरूच से चुनाव लड़ेंगी.
मुमताज पटेल ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा, ''समय से पहले उम्मीदवार की घोषणा कर आप ने गठबंधन धर्म को तोड़ा है. पार्टी की भरूच इकाई चाहती है कि यहां से कांग्रेस चुनाव लड़े. हालांकि हाईकमान जो फैसला लेता है वह देखा जाएगा. मेरे चुनाव लड़ने का फैसला हाईकमान का रहेगा. अगर उन्हें लगता है कि मैं चुनाव लड़ सकती हूं और मेरी मेरिट है तो मैं जरूर लड़ूंगी.''
दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 6 जनवरी को तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर गए थे जहां उन्होंने 7 जनवरी को भरूच का दौरा किया था और यहां से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी. कांग्रेस और आप दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. दिसंबर में दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में तय हुआ था कि 20 दिनों के अंदर सभी राज्यों में सीट शेयरिंग तय हो जाएगी लेकिन एक महीना हो जाने पर भी अब सीट बंटवारे की तस्वीर साफ नहीं हुई है. इस बीच आप ने भरूच से अपना उम्मीदवार उतार कर इस सीट पर दावेदारी कर दी है.
34 साल से बीजेपी का गढ़ है भरूच
बता दें कि भरूच से कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल सांसद रहे हैं. अब स्थानीय कांग्रेस नेता चाहते हैं कि उनकी बेटी मुमताज यहां से चुनाव लड़े. वहीं, गुजरात विधानसभा और लोकसभा के आंकड़ों को देखें तो बीजेपी ने 2014 और 2019 में यहां की सभी 26 सीटें अपने नाम की थीं. 2017 की विधानसभा में कांग्रेस ने जहां 77 सीटें जीती थीं यह आंकड़ा 2022 में काफी नीचे गिर गया और वह केवल 17 सीटें जीत पाई. वहीं 2022 में आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोला और 5 सीटें जीती हैं. हालांकि इसके एक विधायक ने इस्तीफा दे दिया है और वह बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं. भरूच सीट पर 1977 और 1984 में अहमद पटेल जीते जबकि 1989 में यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई. 34 साल से यह सीट बीजेपी के पास है.
ये भी पढ़ें- Gujarat: जल्द ही इस पार्टी को ज्वाइन करेंगे AAP के पूर्व MLA भूपेंद्र भायाणी, पिछले महीने दिया था इस्तीफा