भरूच में कांग्रेस में घमासान के संकेत? पार्टी ने फैसल पटेल को दिया संदेश
Lok Sabha Elections 2024: गुजरात के भरूच सीट से फैसल पटेल को कांग्रेस की ओऱ से टिकट मिलेगा या नहीं, यह संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पता चलेगा. गुजरात में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन होना है.
Gujarat News: कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) ने भरूच सीट से लड़ने को लेकर अपनी इच्छा खुलकर जाहिर कर दी है और उन्होंने पार्टी नेतृत्व से इस पर बात भी की है. सूत्रों के मुताबिक, अब कांग्रेस नेतृत्व ने अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को संदेश दिया है कि वह ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार करें. पार्टी आपके हितों का ध्यान रखेगी, पार्टी का साथ दें. फैसल पटेल को कुछ देर पहले ही पार्टी नेतृत्व की ओर से फोन आया है. सूत्रों के मुताबिक, अगर फैसल को टिकट न दिया गया तो अहमद पटेल के परिवार के समर्थन में भरूच में कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे देखने को मिल सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले फैसल पटेल में एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए फैसल पटेल ने अपने इरादे साफ कर दिए थे. उन्होंने यहां तक दावा किया कि इस सीट से उनकी बहन मुमताज पटेल नहीं बल्कि वो खुद दावेदार हैं. उन्होंने दावा किया कि यहां से उनके जीतने की संभावना है.
फैसल पटेल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, "आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार यहां पर नहीं जीत सकता. मैंने यहां पर लगातार मेहनत की है. पार्टी के आलाकमान से भी मैंने चर्चा की है. मुमताज पटेल भी चाहती हैं कि मैं यहां से चुनाव लड़ूं.मुमताज ने 10 जनवरी को ही मुझसे कह दिया था कि मैं यहां से लड़ूं."
इस बीच मुमताज पटेल का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा, "बातचीत अभी भी जारी है और अंतिम फैसला होना बाकी है. हमें उम्मीद थी कि यह सीट कांग्रेस के पास रहेगी लेकिन जब यह जानकारी मिली तो लोगों को निराशा और दुख हुआ. सुनने में आया है कि भरूच सीट AAP को दिए जाने पर राहुल गांधी ने भी आपत्ति जताई है. हमें उम्मीद है कि यह सीट कांग्रेस के पास ही रहेगी. परंपरागत रूप से यह कांग्रेस की सीट है."
Lok Sabha Election: गुजरात में आम आदमी पार्टी का इन दो सीटों पर लड़ना तय, कांग्रेस से बन गई बात