Gujarat Lok Sabha Election 2024: गुजरात में लोकसभा चुनाव से पहले सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि मनसुख मंडाविया को भावनगर और पुरुषोत्तम रूपाला को राजकोट या किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला इस समय गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं और उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है. दोनों नेता को पार्टी ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार नहीं बनाया है. ऐसे में लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है.
इस वक्त भावनगर से मौजूदा भारती शियाल और राजकोट से मोहन कुन्दरिया बीजेपी के सांसद हैं.
राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार की घोषणा
बीजेपी ने इस बार गुजरात से चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. लिस्ट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हैं. उनके साथ बीजेपी ने गोविंदभाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक और जशवंतसिंह सलामसिंह परमार को गुजरात राज्यसभा से उम्मीदवार बनाया है.
जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वो हिमाचल प्रदेश से हैं. नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा कि मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि एक आदर्श सांसद के रूप में जो भी काम मेरे जिम्मे आएगा, उसको मैं बखूबी निभाऊंगा और एक कार्यकर्ता के रूप में आपके साथ खुद को जोड़ूंगा.
उन्होंने कहा कि हम सबका लक्ष्य है कि हम NDA को 400 पार कराएंगे और 370 से ज्यादा भाजपा के प्रत्याशियों को हम जिताएंगे.
गोविंदभाई ढोलकिया सूरत के एक प्रतिष्ठित हीरा व्यापारी हैं. वो श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक अध्यक्ष. वहीं अगर मयंक नायक की बात करें तो वो गुजरात बीजेपी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के अध्यक्ष और शामलाजी विष्णु मंदिर के ट्रस्टी हैं.