Gujarat News: 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटों पर समेटने और नेता विपक्ष के पद से विहीन करने के बाद गुजरात में बीजेपी सर्वाधिक मजबूत स्थिति में है. वहीं बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावों में फिर से तीसरी बार 26 सीटों को जीतने के लिए हुंकार भर रही है. वहीं कांग्रेस भी 26 विपक्षी दलों का महागठबंधन बनाकर चुनावी तैयारी में जुट गई है. इन सब सियासी घटनाक्रम के बीच इंडिया टीवी-सीएनएक्स का सर्वे सामने आया है. इसमें सवाल किया गया कि अगर अभी गुजरात में लोकसभा चुनाव होते हैं तो क्या होगा?


27 सालों से गुजरात की सत्ता पर बीजेपी काबिज


बता दें कि, गुजरात की सत्ता पर पिछले 27 सालों से काबिज बीजेपी की सबसे बड़ी मजबूती यह है कि वह संभावित खतरे को पहले भांप लेती है और निपटने की तैयारी भी पहले करने लगती है. वहीं इसबार भी बीजेपी गुजरात में पूरे जोरशोर से तैयारी करने में लगी हुई है. वहीं अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो गुजरात में बीजेपी (Gujarat BJP) को काफी बढ़त मिल सकती है.


क्या इस बार बीजेपी दिखा पाएगी अपना करिश्मा?


इंडिया टीवी-सीएनएक्स सर्वे के अनुसार, लोकसभा चुनाव में गुजरात में बीजेपी को 26 सीटें मिल सकती है. वहीं अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) की बात करें तो आप को एक भी सीट मिलती नजर नहीं आ रही है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भी शून्य सीट (जीरो) मिलने की संभावना है. इस रेस में बीजेपी को छोड़कर तमाम बड़ी पार्टियां पिछड़ गई है. इस सर्वे में अन्य के खाते भी नहीं खुलने की संभावना है.


गुजरात में लोकसभा चुनाव में किसको कितनी सीटें?



  • बीजेपी को 26 सीटें

  • आप को शून्य सीटें

  • कांग्रेस को शून्य सीटें 

  • अन्य को शून्य सीटें


राज्य में है 156 की सरकार


गुजरात में इस वक्त बीजेपी सबसे ज्यादा मजबूत है, दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी ने करिश्मा करते हुए 182 में 156 सीटें जीत ली थीं. कांग्रेस 17 और आप 5 सीटों पर पहुंच पाए थे. तीन निर्दलीय के साथ एक सीट समाजवादी पार्टी को मिली थी. इसके बाद भूपेंद्र पटेल राज्य के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे. प्रदेश संगठन की कमान इस वक्त नवसारी से सांसद सीआर पाटिल के पास है. उन्होंने 2024 के चुनाव पांच लाख के अंतर से क्लीन स्वीप करने का ऐलान किया है.



ये भी पढ़ें: Gujarat Heavy Rainfall: गुजरात में बारिश से हालात खराब, कल के लिए रेड अलर्ट जारी, NDRF-SDRF अलर्ट पर