Gujarat News: गुजरात में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीट शेयरिंग की कवायद चल रही है. इस बीच कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) के बेटे फैसल पटेल (Faizal Patel) ने यहां की भरूच सीट पर दावा किया है. उन्होंने यहां तक दावा किया है कि भरूच से आप का उम्मीदवार नहीं जीत सकता. फैसल पटेल का कहना है कि पार्टी आलाकमान से उन्होंने इस मुद्दे पर बात भी की है. फैसल ने न सिर्फ कांग्रेस से भरूच की सीट मांगी है बल्कि ये भी कहा है कि उनकी बहन नहीं बल्कि वह यहां से दावेदार हैं.


एबीपी न्यूज से बातचीत में फैसल पटेल ने कहा, ''भरूच सीट पर मैं दावेदार हूं. आप का उम्मीदवार यहां से नहीं जीत सकता क्योंकि यहां जीत मैं दिला सकता हूं. मैंने यहां के लिए लगातार मेहनत की है. मैंने आलाकमान से भी बात की है.'' फैसल पटेल ने दावा किया कि उनकी बहन मुमताज भी चाहती हैं कि वह इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ें. फैसल ने कहा, ''मुमताज़ ने 10 जनवरी को ही मुझसे कह दिया था कि मैं यहां से चुनाव लड़ूं. वो संगठन में काम करेंगी, मैं लोकसभा लड़ूंगा.''


आम आदमी पार्टी पहले ही घोषित कर चुकी है प्रत्याशी 
बता दें कि भरूच सीट से अहमद पटेल सांसद रह चुके हैं. फैसल ने चाहे जो भी दावेदारी की हो लेकिन उनकी  बहन मुमताज ने भी कुछ दिन पहले एक ट्वीट कर यहां से चुनाव जीतने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने भरूच की बेटी हैशटैग के साथ लिखा था, ''मेरे पिता ने मुझे सिखाया है कि हारो या जीतो लेकिन अंत तक लड़ाई लड़ो और हार मत मानो.'' भाई-बहन इस सीट से दावेदारी कर रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी पहले ही यहां से प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. आप ने चैतर वसावा को उम्मीदवार घोषित किया है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. बीजेपी ने 2014 और 2019 दोनों ही चुनाव में सभी सीटें अपने नाम की थीं. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: गुजरात में AAP दो सीटों पर लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस से बन गई बात