Junagadh News: गुजरात की माणावदर विधानसभा उपचुनाव के बीजेपी के प्रत्याशी ने अरविंद लडानी (Arvind Ladani) ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी जवाहर चावड़ा (Jawahar Chavda) और अन्य नेताओं पर हाल में संपन्न चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल के नाम चिट्ठी में अरविंद लडानी ने पूर्व मंत्री जवाहर चावड़ा पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने विधानसभा उपचुनाव और पोरबंदर लोकसभा सीट पर चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ प्रचार किया था. 


पोरबंदर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया बीजेपी के प्रत्याशी हैं. गुजरात की सभी सीटों पर 7 मई को मतदान कराया गया है. हालांकि जब जवाहर चावड़ा से अरविंद लडानी द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई. लडानी और चावड़ा पूर्व में कांग्रेस में रह चुके हैं.


बेटे के जरिए चावड़ा ने कांग्रेस के लिए मांगा वोट- अरविंद लडानी
अरविंद लडानी ने चिट्ठी में आरोप लगाया कि चावड़ा ने अपने समर्थकों से अपील की थी कि वे बीजेपी के प्रत्याशियों के खिलाफ वोट करें. उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे के जरिए बैठक बुलाई थी और ऐसी अपील की थी. लडानी ने आरोप लगाया कि चावड़ा का बेटे राज ने कई गांवों का दौरा किया था और मतदाताओं से कांग्रेस के समर्थन में वोट करने की अपील की थी. लडानी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कुछ और स्थानीय नेताओं ने भी पार्टी के खिलाफ काम किया.


कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी की टिकट से जीते चावड़ा
2022 के विधानसभा चुनाव में लडानी ने चावड़ा को हरा दिया था. लडानी ने बाद में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी और उन्हें हाल में संपन्न विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने उसी सीट से प्रत्याशी बनाया है. चावड़ा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में यह सीट जीती थी. उस वक्त वह कांग्रेस में थे. उसके बाद वह बीजेपी में चले आए और 2019 का विधानसभा उपचुनाव लडानी को हराकर जीता. इसके बाद चावड़ा को मंत्री बनाया गया था. 


ये भी पढ़ें- Gujarat: पाकिस्तानी हसीनाओं की जाल में फंसा शख्स, खुफिया एजेंसियों को दी DRDO की सीक्रेट जानकारी