Lok Sabha Elections Exit Poll 2024: एग्जिट पोल को लेकर मुमताज पटेल का बड़ा दावा, बोलीं- गिनती के दिन...'
Lok Sabha Elections Exit Poll Result 2024: एग्जिट पोल को लेकर मुमताज पटेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा है कि घबराने और निराश होने की जरूरत नहीं है.
Lok Sabha Elections Exit Poll 2024: देश में लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद तमाम एग्जिट पोल ने राजनीतिक पार्टियों की नेताओं की नींद उड़ा दी है. एग्जिट पोल को लेकर अब हार-जीत की चर्चाएं जोरों पर हैं. इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल की बेटी और पार्टी की नेता मुमताज पटेल की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे कह रही हैं कि मेरा पैगाम हमारे निडर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए है.
मुमताज पटेल ने आगे कहा, "एग्जिट पोल के रिजल्ट से घबराइएगा मत और निराश न होइएगा. ये सिर्फ बीजेपी के मीडिया मैनेजमेंट का हिस्सा है. आप लोगों को गुमराह करने का तरीका है और सरकारी मशीनरी पर दवाब बनाने का तरीका है. एग्जिट पोल रिजल्ट है, कोई एग्जैक्ट पोल रिजल्ट नहीं है. इसलिए सतर्क रहिए, गिनती के दिन तक चौकन्ने रहिए, स्ट्रॉन्ग रूम पर ध्यान रखिए. घबराना नहीं है, निराश नहीं होना है, हाथ बदलेगा हालात, जुड़ेगा भारत जितेगा इंडिया."
Exit poll results not Exact poll results !#haathbadlegahalaat #judegabharatjeetegaindia @INCIndia #bharuchkibeti #bharatkibeti #loksabhaelection2024 pic.twitter.com/TDQMB6GdBY
— Mumtaz Patel (@mumtazpatels) June 2, 2024 [/tw]
गुजरात में क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आकंड़े?
एबीपी के लिए सी-वोटर ने सर्वे के अनुसार गुजरात में बीजेपी को 25 से 26 और इंडिया गठबंधन को 0 से 1 सीट मिलने की संभावना दिख रही है. वैसे तो गुजरात में लोगसभा की 26 सीटें हैं, लेकिन सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के हट जाने से बीजेपी के मुकेश भाई चंद्रकांत को निर्विरोध चुन लिया गया था, इसलिए अब मुकाबला 25 सीटों के लिए रह गया है.
2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने गुजरात की सभी लोकसभा सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. बीजेपी को 62.21 प्रतिशत वोट और कांग्रेस को 32.11 प्रतिशत वोट मिले थे. इस बार कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Exit Poll Result 2024: गुजरात में क्या BJP को लगेगा झटका? एबीपी एग्जिट पोल में आया हैरान करने वाला आंकड़ा