Gujarat: जल्द ही इस पार्टी को ज्वाइन करेंगे AAP के पूर्व MLA भूपेंद्र भायाणी, पिछले महीने दिया था इस्तीफा
Gujarat Politics: गुजरात में आम आदमी पार्टी से पिछले महीने इस्तीफा देने वाले भूपेंद्र भायाणी ने अब दूसरी पार्टी ज्वाइन करने का एलान कर दिया है. वह फरवरी में इस राजनीतिक पार्टी से जुड़ेंगे.
![Gujarat: जल्द ही इस पार्टी को ज्वाइन करेंगे AAP के पूर्व MLA भूपेंद्र भायाणी, पिछले महीने दिया था इस्तीफा lok sabha elections gujarat former aap mla bhupendra bhayani to join bjp next month Gujarat: जल्द ही इस पार्टी को ज्वाइन करेंगे AAP के पूर्व MLA भूपेंद्र भायाणी, पिछले महीने दिया था इस्तीफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/fd6b1f77d7775f71d2194346c7ee38be1705510161621129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ahmedabad News: आप के पूर्व विधायक भूपेंद्र भायाणी ने एक महीने पहले गुजरात विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. अब उन्होंने बुधवार को घोषणा की कि वह अगले महीने यानी फरवरी को बीजेपी ज्वाइन करेंगे. भायाणी ने कहा कि अपने साथ 2000 समर्थकों के साथ विसावदर सीट पर पब्लिक रैली के दौरान वह बीजेपी ज्वाइन करेंगे. जूनागढ़ की इस सीट से ही वह विधायक थे.
भूपेंद्र भायाणी ने कहा कि 3 फरवरी को यह रैली निकाली जाएगी जिस दौरान वह बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. भायाणी ने कहा, ''मैंने अपने पैतृक गंव भेसन में एक कार्य़क्रम का आयोजन किया है. जहां मैं अपने समर्थकों के साथ पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल जी की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन करूंगा. मैं जनता और अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए काम करता रहूंगा.'' विधानसभा उपचुनाव में टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''जहां तक टिकट देने का सवाल है, यह तय करना बीजेपी का काम है.''
दिसंबर 2023 में भूपेंद्र भयानी ने दिया था इस्तीफा
भायाणी ने 13 दिसंबर 2023 को इस्तीफे की घोषणा की थी. उन्होंने गुजरात के विधानसभा स्पीकर शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. वह बीजेपी के उन पांच विधायकों में थे जो कि विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए थे. इसमें बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था. बीजेपी ने 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए कराए चुनाव में 156 सीटें अपने नाम की थीं. यह पहली बार था जब आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में सीटें जीती थीं.
भूपेंद्र भायाणी 2022 का चुनाव जीतकर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे. उन्होंने बीजेपी के हर्षद रिबडिया को हराकर जीत दर्ज की थी और विधायक बने थे. अब वह बीजेपी ही ज्वाइन करने जा रहे हैं. भायाणी ने बीजेपी के हर्षद रिबाडिया को 7 हजार 63 वोटों से चुनाव में हराया था. आप से इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा था कि अगर मेरे क्षेत्र के लोग कहेंगे तो बीजेपी ज्वाइन कर लूंगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)