Gujarat Corona Update: गुजरात में अब कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है जिससे नए केस आना भी बहुत कम हो गए हैं. गुजरात में शुक्रवार को नए कोरोना के मामलों की संख्या 245 थी. यह पिछले 60 दिनों में सबसे कम रोजाना मामलों की संख्या हैं. वहीं राज्य में दैनिक मौतें गुरुवार को आठ से घटकर शुक्रवार को पांच हो गईं.


अहमदाबाद में लगातार चौथे दिन एक भी मौत नहीं


वहीं अहमदाबाद शहर में शुक्रवार को 98 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, जो पिछले 60 दिनों में सबसे कम है. 27 दिसंबर को शहर में 98 नए मामले आए थे. 2022 में यह पहली बार है कि शहर में दैनिक मामले 100 से नीचे दर्ज किए गए हैं. वहीं लगातार चौथे दिन शहर में एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई.


 644 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज


शुक्रवार को राज्य में 644 मरीजों के डिस्चार्ज किया गया. इसके बाद गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 2,538 रह गए हैं. अहमदाबाद में, संख्या 957 पर 1,000 से नीचे चली गई.


अब तक कुल कितना वैक्सीनेशन


अब तक कुल 10.28  करोड़ लोगों को वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. जिसमें 4.89 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है तो 4.68 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 15-18 साल की उम्र वाले तबके के  30.1 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तो 19.64 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.