Lumpy Skin Disease: पशुओं को तेजी से शिकार बना रहा है लंपी स्किन वायरस, जानें- इसके लक्षण और कारण
Lumpy Virus: देश में कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद अब एक और नया लंपी स्किन वायरस आया है. इस खतरनाक वायरस से करीब 1200 पुशों की मौत हो गई है. जानें इस बीमारी के लक्षण और कराण.
Lumpy Virus Symptoms and Causes: भारत में कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद अब एक नया वायरस पशुओं के लिए खतरनाक बीमारी बनकर आया है. राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में इस वायरस की चपेट में आकर लगभग 1200 पशुओं की मौत हो गई है. इस गंभीर बीमारी की वजह से अकेले जोधपुर जिले में पिछले दो सप्ताह में 254 मवेशियों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया है. पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि तीन महीने की अवधि में लगभग 25,000 पशुओं में यह संक्रमण फैल गया है.
इस गंभीर बीमारी को देखते हुए पशुपालन विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में डॉक्टरों की टीमों को तैनात किया है और पशुपालकों को सलाह दी है कि वे अपने मवेशियों को संक्रमित होने से बचाने के लिए अलग-अलग रखें. वहीं रानीवाड़ा (जालौर) के बीजेपी विधायक नारायण सिंह देवल ने राज्य सरकार से संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अपने प्रयासों को तेज करने का अनुरोध किया है.
ये हैं लंपी स्किन वायरस के लक्षण
राजस्थान में गोवंशो फैल रहे इस वायरस से जानवरों को बुखार आता है. इसके साथ ही पशुओं के आंखों एवं नाक से स्राव, मुंह से लार निकलना, पूरे शरीर में गांठों जैसे नरम छाले पड़ना. दूध उत्पादन में कमी आना और भोजन करने में कठिनाई इस बीमारी के लक्षण हैं और इस रोग में शरीर पर गांठें बन जाती हैं. बताया जा रहा है कि इस रोग के चलते मादा मवेशियों में बांझपन, गर्भपात, निमोनिया और लंगड़ापन झेलना पड़ जाता है.
ये हैं लंपी स्किन वायरस का लक्षण
जानकारी के अनुसार यह वायरस स्किन को अधिक प्रभावित करता है. इतना ही नहीं यह वायरस मच्छरों, मक्खियों, जूं एवं ततैयों से फैलता है. इसका फैलने का मुख्य कारण संक्रमित पशुओं के सीधे संपर्क में आने और दूषित भोजन एवं पानी के माध्यम से फैलना बताया जा रहा है.