Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सत्ता उलटफेर के बीच AAP ने पुलिस पर लगाया आरोप, कहा-शिवसेना विधायकों को किया गया प्रताड़ित
Maharashtra Political Crisis: आप आदमी पार्टी ने सूरत पुलिस पर आरोप लगाया है. आप का कहना है कि विधायक जब सूरत में थे तो शहर की पुलिस ने विधायकों को होटल में प्रताड़ित किया है.
Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के बागी विधायकों को बुधवार तड़के सूरत से गुवाहाटी ले जाया गया. वहीं आम आदमी पार्टी का आरोप है कि जब वे सूरत में थे तो शहर की पुलिस ने विधायकों को होटल में प्रताड़ित किया है. विधायक नितिन देशमुख ने आरोप लगाया है कि सूरत पुलिस ने उनका अपहरण कर मारपीट की है.
आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने आरोप लगाया सूरत पुलिस पर आरोप लगाया है. सोमवार रात महाराष्ट्र से लाए गए शिवसेना के कुछ विधायकों को भाजपा नेताओं के निर्देश पर सूरत पुलिस ने धमकी दी और प्रताड़ित किया है. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि कुछ विधायक वापस महाराष्ट्र लौटना चाहते थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई और उन्हें अपने होटल के कमरों में बंद कर दिया गया.
नितिन देशमुख ने लगाया आरोप
अब शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने यह गंभीर आरोप लगाया है कि सूरत पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां तक कि जब वह अस्पताल में थे, तब भी करीब 20 से 25 लोगों ने उन्हें उनकी इच्छा के बगैर कैद कर लिया है. आगे उन्होंने आरोप लगाया कि उनका अपहरण किया गया है उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है, लेकिन सीने में दर्द के लिए उनका इलाज किया गया.
जानें क्या कहा भाजपा ने
शिवसेना के दो और विधायक प्रकाश कदम और निर्मला गावित बुधवार सुबह सूरत पहुंचे है. जहां से उन्हें गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया. हालांकि, भाजपा ने इस मुद्दे पर चुप रहना पसंद किया है. पार्टी प्रवक्ता पर टिप्पणी और प्रतिक्रिया नहीं देने के लिए आधिकारिक प्रतिबंध था, लेकिन पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, "शिवसेना विधायक भाजपा के विकास कार्यों से प्रभावित हैं. इसलिए वे भाजपा के साथ गठबंधन करना चाहते हैं और महाराष्ट्र में सरकार बनाना चाहते हैं. विधायक अपनी ही सरकार से नाखुश हैं और इसलिए वे गुजरात आए थे उन्हें असम ले जाया गया है."