Mahashivaratri 2023: मुकेश अंबानी ने सोमनाथ महादेव का किया रुद्राभिषेक, मंदिर ट्रस्ट को दान किए 1.51 करोड़
Mukesh Ambani Mahashivratri: मंदिर ट्रस्ट की ओर से दोनों का शॉल और चंदन ओढ़ाकर स्वागत किया गया. मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी ने सोमनाथ महादेव (सामंथा मंदिर) का विधिवत पूजन किया.
![Mahashivaratri 2023: मुकेश अंबानी ने सोमनाथ महादेव का किया रुद्राभिषेक, मंदिर ट्रस्ट को दान किए 1.51 करोड़ Mahashivaratri 2023 Mukesh Ambani performed Rudrabhishek puja of Mahadev at Somnath Temple in Gujarat Mahashivaratri 2023: मुकेश अंबानी ने सोमनाथ महादेव का किया रुद्राभिषेक, मंदिर ट्रस्ट को दान किए 1.51 करोड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/6fe29f574f7d2c86e530e6485170fa8a1676774451302486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukesh Ambani At Somnath Temple: देशभर में कल महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के मंदिरों में इकट्ठे हुए. कई फिल्मी हस्तियां, राजनेता और उद्योग जगत के लोग भी शिव की आराधना के लिए मंदिरों में पहुंचे. भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी गुजरात के शिव मंदिर में पहुंचे. मुकेश अंबानी आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. स्टाइलिश होने के साथ-साथ अंबानी का परिवार काफी धार्मिक भी है. मुकेश अंबानी और उनके परिवार को कई बार महत्वपूर्ण मौकों पर अलग-अलग जगहों पर पूजा और दान देते हुए देखा गया है.
शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचे और अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ सोमनाथ महादेव का रुद्राभिषेक किया. मिली जानकारी के मुताबिक अंबानी परिवार की ओर से सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट को 1.51 करोड़ रुपये का दान भी दिया गया है.
विधिवत पूजन किया अंबानी ने
सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आए मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी का मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पीके लाहिड़ी और सचिव योगेंद्र देसाई ने स्वागत किया. मंदिर ट्रस्ट की ओर से दोनों का शॉल और चंदन ओढ़ाकर स्वागत किया गया. मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी ने सोमनाथ महादेव (सामंथा मंदिर) का विधिवत पूजन किया और भोलेनाथ का रुद्राभिषेक भी किया. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें मुकेश अंबानी हल्का पिंक जबकि आकाश अंबानी हल्के ब्लू कुर्ते में नजर आ रहे हैं. फोटोज देखकर हर कोई अंबानी परिवार की तारीफ करता नजर आ रहा है.
गुजरात का प्रसिद्ध सोमनाथ महादेव मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इसका बड़ा धार्मिक महत्व है. हिंदुओं की सोमनाथ मंदिर के प्रति धार्मिक आस्था है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन यहां भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते हैं. सोमनाथ मंदिर (सामंथा मंदिर) गुजरात के गिर जिले में अरब सागर के तट पर वेरावल के प्राचीन बंदरगाह के पास स्थित है.
Maharashtra Politics: 'शिवसेना' पर ECI का फैसला Operation Lotus का विस्तार! जानिए किसने कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)