Gujarat News: गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी के शिक्षा प्रणाली वाले बयान को लेकर अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है. दरअसल शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी ने बुधवार को कहा था कि जो लोग राज्य की शिक्षा प्रणाली से नाखुश हैं उन्हें अपने बच्चों को गुजरात से बाहर ले जाना चाहिए. इस बात पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को दावा किया कि उनकी पार्टी गुजरात में सरकार बनाएगी और राज्य में दिल्ली की तरह एक शानदार शिक्षा प्रणाली होगी.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया
कल गुजरात के शिक्षा मंत्री ने गुजरात के लोगों को धमकी दी “जिसे अच्छी शिक्षा चाहिए, वो दिल्ली चला जाए”
भाजपा 27 साल में भी अच्छी शिक्षा नहीं दे पायी।लोगों को गुजरात छोड़कर जाने की ज़रूरत नहीं। लोग गुजरात में “आप” की सरकार बनाएँगे और गुजरात में भी दिल्ली जैसी शानदार शिक्षा होगी https://t.co/7DOdGcIBlp
— Manish Sisodia (@msisodia) April 7, 2022
" title="
Gujarat Crime: सेलफोन चोरी कर लाखों का चूना लगाता था यह शख्स, अब पुलिस की गिरफ्त में
सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, 'कल गुजरात के शिक्षा मंत्री ने गुजरात के लोगों को यह कहते हुए धमकाया था कि जो अच्छी शिक्षा चाहते हैं वे दिल्ली चले जाएं. बीजेपी पिछले 27 वर्षों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में असमर्थ रही है. लोगों को गुजरात छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है. लोग गुजरात में आप की सरकार बनाएंगे और उसके पास भी दिल्ली की तरह एक शानदार शिक्षा प्रणाली होगी.
जीतू वाघाणी ने कहा था यह
बुधवार को राजकोट में एक नए स्कूल भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान वाघाणी ने कहा था, यहां ऐसे लोग हैं. जो गुजरात में रहते हैं, गुजरात में पले-बढ़े हैं, उनके बच्चों की शादी यहीं हुई और वे यहां अपना बिजनेस चलाते हैं. लेकिन अब उन्हें किसी और जगह का शौक हो गया है. पत्रकारों की मौजूदगी में मैं उन लोगों से यह निवेदन करना चाहता हूं जो अन्य जगहों को बेहतर पाते हैं। कृपया, अपने बच्चों के प्रमाण पत्र लें और उन्हें उस देश या राज्य में नामांकित करें जो आपको बेहतर लगे.
Gujarat News: गुजरात में AAP नेता गिरफ्तार, पुलिसकर्मी की हत्या के प्रयास का लगा है आरोप