Maulvi Sohail Abu Bakar Timol News: गुजरात के मंत्री हर्ष सांघवी ने पाकिस्तान और नेपाल में अपने आकाओं के आदेश पर एक हिंदू नेता की हत्या करने और बीजेपी विधायक को धमकी देने की साजिश रचने के आरोप में एक मौलवी की गिरफ्तारी को लेकर रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी दल को ऐसे व्यक्तियों को ‘प्रेरित’ नहीं करना चाहिए.
बीजेपी नेता की टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि सत्तारूढ़ दल अपराधों को नियंत्रित करने में अपनी नाकामी को छिपाने की कोशिश कर रहा है. सूरत पुलिस ने शनिवार को मौलवी सोहेल अबु बकर तिमोल (27) को पाकिस्तान और नेपाल में बैठै आकाओं के साथ मिलकर सूरत में एक हिंदू संगठन के नेता की हत्या समेत सुदर्शन टीवी के मुख्य संपादक, पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और तेलंगाना विधायक राजा सिंह को धमकी देने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया.
सुप्रिया श्रीनेत ने किया पलटवार
हर्ष सांघवी ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि आपको कई राजनीतिक अवसर मिलेंगे लेकिन उसके जैसे मौलवियों को बचाना पाप है. इस प्रकार के मौलवियों को प्रेरित करना पाप है. कांग्रेस को इस दिशा में अपना अप्रत्यक्ष प्रयास करना बंद करना चाहिए.’’ इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल मंच की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी ने हर चीज का दोष उनकी पार्टी पर मढ़ने की आदत बना ली है.
इससे पहले सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया था कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मौलवी सोहेल अबु बकर तिमोल (27) के रूप में की, जो एक धागा फैक्टरी में प्रबंधक के रूप में काम करता था और मुस्लिम बच्चों को इस्लाम पर निजी ट्यूशन देता था. गहलोत ने कहा कि उसे हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा की हत्या के लिए पाकिस्तान और नेपाल के लोगों के साथ मिलकर एक करोड़ रुपये की सुपारी देने और पाकिस्तान से हथियार खरीदने की साजिश रचते पाया गया.