Mehsana News: मजाक में साथ काम करने वाले नाबालिग के मलाशय में डाली एयर कंप्रेसर पाइप, हुई दर्दनाक मौत
Mehsana Crime News: मेहसाणा में 'मस्ती में' एक नाबालिग की जान चली गई है. एक सहकर्मी ने मस्ती में किशोर के मलाशय में एयर कंप्रेसर पाइप डाल दिया, जिससे किशोर की मौत हो गई.
Mehsana News: मेहसाणा (Mehsana) में कादी तालुक में एक फैक्ट्री साइट पर कार्यरत 16 वर्षीय नाबालिग की कथित तौर पर सहकर्मी द्वारा मस्ती में लड़के के मलाशय में एयर कंप्रेसर पाइप डालने से मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार को कडी तालुक में आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries) के परिसर में हुई.
अस्पताल में हो गई मौत
अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का मूल निवासी है जो छत्रल-काडी राजमार्ग पर रहता है. कथित तौर पर उसके मलाशय में एयर कंप्रेसर पाइप डालने के बाद वो बेहोश हो गया. अधिकारियों ने कहा कि बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई. काडी टाउन पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपी कुलदीप विजयभाई के खिलाफ गुरुवार को गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
आलोक इंडस्ट्रीज के ठेकेदार ने दी जानकारी
पुलिस के मुताबिक पीड़ित पिछले दो महीने से आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries) में लकड़ी का काम करता था. आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries) के एक ठेकेदार त्रिलोचन गौतम ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा, “हम कारखाने के परिसर में लकड़ी का काम कर रहे थे और दोपहर करीब 12.30 बजे मैंने श्रमिकों को लंच ब्रेक पर जाने के लिए कहा. ब्रेक पर जाने से पहले श्रमिक अपने कपड़ों पर बिखरी लकड़ी की सामग्री को निकालने के लिए एयर कंप्रेसर मशीन का उपयोग कर रहे थे. उसी वक्त मैंने पीड़ित लड़के और आरोपी कुलदीप को एक दूसरे को चिढ़ाते हुए देखा. मैंने उन्हें ऐसा करने से मना किया और दोपहर का खाना खाने के लिए कहा."
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
ठेकेदार गौतम ने कहा, “कुछ मिनट बाद कुलदीप दौड़ते हुए हमारे पास आया और कहा कि पीड़ित बेहोश हो गया है. कुलदीप ने तब हमें बताया कि जब वे कंप्रेसर पाइप का उपयोग करके अपने कपड़ों से लकड़ी के कण हटा रहे थे तो पीड़ित ने मस्ती में पाइप को कुलदीप के मलाशय में डालने की कोशिश की थी. इसके बाद कुलदीप ने कहा कि उसने भी पीड़ित के मलाशय में पाइप डाली जिसके बाद वह बेहोश हो गया. हम पीड़ित को काडी शहर के भाग्योदय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.”
ये भी पढ़ें: Rajkot News: न्यारी बांध में खतरनाक कार स्टंट करते दिखे लोग, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार