Gujarat Latest News: गुजरात के मेहसाणा जिले के नरोदा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अंतिम संस्कार होने के एक दिन बाद बुलाई गई अपनी ही शोकसभा में पहुंच गया. उसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए. साथ ही लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए. लोगों को पूरा मामला बताया गया, जिसके बाद वे शांत हुए. यह खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरअसल, मेहसाणा जिले के रहने वाले 43 वर्षीय ब्रिजेश बलवंतभाई सुथार एक व्यवसायी हैं. 27 अक्टूबर को वे नरोदा स्थित अपने घर से अचानक लापता हो गए थे. उनके परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने ब्रिजेश बलवंतभाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और तलाश में जुट गई.
क्षत-विक्षत शव को परिजनों ने ब्रिजेश सुथार माना
10 नंवबर को पुलिस को साबरमती पुल के पास एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद शव बरामद हुआ. पुलिस ने ब्रिजेश बलवंतभाई के परिजनों को पहचान के लिए बुलाया. शव की बनावट बृजेश सुथार की तरह की नजर आ रही थी. शव ज्यादा क्षत-विक्षत होने की स्थिति में परिजन भी उसे बृजेश सुथार ही समझ बैठे. तब पुलिस ने शव उनको हैंडओवर कर दिया. परिजनों ने बृजेश सुथार समझकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
सभा में बैठे लोगों में मची अफरा-तफरी
अगले दिन बृजेश सुथार की याद में उनके परिवार ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया. इसमें उनके जानने वाले लोग शामिल हुए. तभी अचानक से बृजेश सुथार वहां पहुंचे गए. उन्हें देखकर सभी अवाक रह गए. सभा में अफरा-तफरी मच गई. कुछ देर बाद जब सभी को अहसास हुआ कि वह व्यक्ति बृजेश सुथार ही है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
दरअसल, परिजनों ने जिस शव का अंतिम संस्कार किया था, वो किसी और व्यक्ति का था, लेकिन क्षत-विक्षत होने की वजह से वे उसे पहचान नहीं सके. दूसरी ओर बृजेश सुथार के लौटने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है कि जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार हुआ वो कौन था.
यह भी पढ़ें: गुजरात के पोरबंदर में 700 किलो ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद, 8 ईरानी नागरिक गिरफ्तार