गुजरात दंगे पर BBC की डाक्यूमेंट्री से मचा बवाल, सरकार ने ब्लॉक कराए 50 से ज्यादा ट्विट्स, यूट्यूब वीडियो पर भी एक्शन
Delhi News: सरकार ने गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को शेयर करने वाले यूट्यूब वीडियोज और ट्वीट्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. कई देशों में डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण भी हो चुका है.
Delhi News: गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) को लेकर सरकार ने आपत्ति जताई है. जिसके बाद इस डॉक्यूमेंट्री को शेयर करने वाले यूट्यूब (YouTube) वीडियोज को ब्लॉक कर दिया गया है. इसके अलावा 50 से ज्यादा ट्वीट्स को ब्लॉक करने का भी निर्देश दिया गया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक, शनिवार (21 जनवरी) को सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) की ओर से यह सभी निर्देश जारी किए गए है.
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा (Apoorva Chandra) ने आईटी नियम, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए डॉक्यूमेंट्री को शेयर करने वाले यूट्यूब (YouTube) वीडियोज और 50 से ज्यादा ट्वीट्स को ब्लॉक करने का भी निर्देश दिया है. जिसके बाद जिसके बाद यूट्यूब और ट्रिटर ने निर्देशों के तहत वीडियोज और ट्वीट्स को ब्लॉक कर दिया है.
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर सरकार ने जताई नाराजगी
बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर सरकार ने नाराजगी जताई है. इस डाक्यूमेंट्री को भारत में उपलब्ध नहीं कराया गया था, लेकिन भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए कुछ YouTube चैनलों ने इसे अपलोड कर दिया. भारत सरकार ने इस विवादास्पद बीबीसी डाक्यूमेंट्री सीरीज की निंदा करते हुए इसे चुनिंदा प्लेटफार्मों से हटा दिया. वही सूत्रों का कहना है कि सरकार द्वारा अब यूट्यूब को निर्देश दिया गया है कि अगर वीडियो को उनके प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा. साथ ही ट्वीटर को कहा गया है कि वो डॉक्यूमेंट्री को शेयर करने वाले ट्वीट्स की पहचान कर उसे हटा दें.
क्या है बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री में?
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का पहला भाग गुजरात में 2002 में हुए दंगों पर आधारित है उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. डॉक्यूमेंट्री में पीएम मोदी के राजनीतिक सफर पर बातें की गई हैं. इसके अलावा उनके RSS से जुड़ाव और बीजेपी में उनके बढ़ते कद को लेकर भी बात की गई है. भारत को छोड़कर बीबीसी कई देशों में इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण कर चुकी है.
ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक ने भी किया पीएम मोदी का बचाव
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे को लेकर ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक ने भी एतराज जताया है. ऋषि सुनक ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री में जो पीएम मोदी का करेक्टर दिखाया गया है वो उससे सहमत नहीं है.
यह भी पढ़ें: AIIMS Delhi: दिल के मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी, इलाज के बाद फ्री में घर पहुंचाएगा एम्स, जानें किसे मिल रहा इसका लाभ