Gujarat News: नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रविवार को शामिल किए गए गुजरात के सांसदों की संख्या सात से घटकर छह हो गई है. अमित शाह, मनसुख मांडविया और एस जयशंकर ने लगातार दूसरी बार कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.


नए सदस्यों में प्रदेश बीजेपी प्रमुख और नवसारी के सांसद सी आर पाटिल, भारतीय जनता पार्टी  के अध्यक्ष और गुजरात से राज्यसभा सांसद जे पी नड्डा और भावनगर के सांसद निमुवेन बंभानिया शामिल हैं. माना जा रहा है कि सीआर पाटिल (CR Patil) के मंत्री बनने से जल्द ही गुजरात को नया बीजेपी अध्यक्ष मिलेगा. यहां अध्यक्ष कौन होंगे, इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है.






पुरुषोत्तम रूपाला का पत्ता कटा


पिछले सरकार में मंत्री रहे राजकोट के सांसद पुरुषोत्तम रूपाला को इस बार हटाया गया है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजपूत  समुदाय को नाराज करने वाली एक टिप्पणी को लेकर विवाद में घिरे रहे पुरुषोत्तम रूपाला, तीन बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं.


वे पिछली दोनों मोदी सरकारों में मंत्री रह चुके हैं. 2016 से 2021 के बीच वे केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और पंचायती राज राज्य मंत्री थे. जुलाई 2021 से वे केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री थे.


देवुसिंह चौहान को नहीं मिली जगह


खेड़ा से सांसद देवुसिंह चौहान को भी इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया. वे पहले केंद्रीय संचार राज्य मंत्री रह चुके हैं. पिछली सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री रहे महेंद्र मुंजपारा को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिला. दूसरी मोदी सरकार में रेल और कपड़ा राज्य मंत्री रहीं दर्शना जरदोश ने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा.


Gujarat Weather Today: गुजरात में प्री-मानसून की एंट्री, भावनगर में तेज आंधी का कहर, इन जिलों में बारिश का अनुमान