Modi Cabinet Portfolio: नई मोदी सरकार में मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गए हैं. इसमें टॉप पोर्टफोलियो में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. अमित शाह को एक बार फिर गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि मनसुख मांडविया का विभाग बदला गया है. आइए जानते हैं इस बार गुजरात के सांसदों को कौन-कौनसे विभाग मिले हैं.


अमित शाह 
नरेंद्र मोदी कैबिनेट में अमित शाह को एक बार फिर गृह और सहकारिता मंत्री बनाया गया है. पिछली मोदी सरकार में भी अमित शाह को गृह और सहकारिता मंत्री बनाया गया था. पिछले कार्यकाल में बतौर गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का बड़ा काम किया था.


मनसुख मांडविया
नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में मनसुख मांडविया को श्रम एवं रोजगार, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. पिछली बार उनके पास स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रभार था. वहीं अब उनके मंत्रालय में बदलाव किया गया है. मांडविया ने पोरबंदर सीट पर कांग्रेस के ललित वसोया को हराया था.


सी आर पाटिल
नई मोदी सरकार में गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल को मंत्रिमंडल में मौका दिया गया है. उन्हें जल शक्ति मंत्रालय दिया गया है. पिछली बार ये मंत्रालय जोधपुर से बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के पास था. वहीं अब उन्हें संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.


निमुबेन बांभनिया
वहीं गुजरात के भावनगर से सांसद निमुबेन बांभनिया को भी मंत्रिमंडल में मौका मिला है. उन्हें उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
 
किसे कौनसा विभाग मिला?
 
अमित शाह- गृह और सहकारिता मंत्रालय
मनसुख मांडविया- श्रम एवं रोजगार, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय
सी आर पाटिल - जल शक्ति मंत्रालय
निमुबेन बाभंणिया- उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय