Morbi Bridge Collapse : मोरबी में मच्छू नदी पर बना झूला पुल गिरने से अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. समाचार लिखे जाने तक 200 से अधिक कर्मी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक जब यह हादसा हुआ तब इस पुल पर करीब 300 से अधिक लोग मौजूद थे. पुल गिरने से सैकड़ों लोग नदी में डूब गए.


वहीं इस हादसे में सांसद मोहन कुंदरिया के परिजनों की भी मौत हो गई. सांसद मोहन कुंदरिया की बहन के परिवार के 12 सदस्यों की मौत हो गई है. रिश्तेदार बहन की जेठानी के परिवार के सदस्यों, चार बेटियों, चार दामाद और बच्चों की मौत हो गई है. 


अधिकारियों ने बताई ये बात
राजकोट के मुख्य अग्निशमन अधिकारी इलेश खेर ने कहा कि राजकोट फायर ब्रिगेड ने 6 नाव, 6 एम्बुलेंस, 2 बचाव वैन, 60 जवान तैनात किए। बड़ौदा, अहमदाबाद, गोंडल, जामनगर, कच्छ से कुल 20 बचाव नौकाएं रेस्कयू का काम कर रही हैं। 12 फायर टेंडर, बचाव वैन, 15 से ज्यादा एम्बुलेंस यहां हैं.


राजकोट जिला कलेक्टर अरुण महेश बाबू ने कहा कि  SDRF की 2 टीमें यहां आई हैं, एक NDRF की स्थानीय टीम और दूसरी टीम बड़ौदा से आई है। सेना, वायु सेना, अग्निशमन विभाग और नगर पालिका की टीमें भी यहां मौजूद हैं। सभी ने साथ मिलकर काम किया है.


हाईपावर कमेटी का गठन- गृह मंत्री हर्ष संघवी
वहीं मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि अब तक कुल 132 लोगों की मृत्यु इस हादसे में हुई है. नेवी,NDRF, वायुसेना और सेना तेजी से पहुंच गई, पूरी रात (खोज और बचाव कार्यों के लिए) 200 से अधिक लोगों ने काम किया है.


गृह मंत्री ने कहा- CM ने अहमदाबाद से रवाना होते हुए कल ही एक हाई पावर कमेटी का गठन किया था. विभिन्न स्थानों पर तैनात सभी अधिकारियों को सुबह दो बजे तक मोरबी में रिपोर्ट करने को कहा गया है, जांच चल रही है.


उन्होंने कहा- आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. रेंज IGP के नेतृत्व में आज से जांच शुरू हो गई है.


हादसे के वक्त मौजूद थे महिलाएं और बच्चे
हादसे के बारे में बात करते हुए चश्मदीद ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त पुल पर कई महिलाएं और बच्चे थे. करीब 100 लोगों के नदी में डूबने की आशंका है. पुल को नए साल के दिन ही जनता के लिए खोल दिया गया था. लोग जान बचाने के लिए तारों पर लटके रहे.


मोरबी की इस त्रासदी पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज की त्रासदी से बेहद दुखी हूं." सिस्टम की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है. सिस्टम को घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. मैं इस संबंध में जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं.


Morbi Cable Bridge Collapse: मोरबी में 1979 में टूटा था मच्छू नदी पर बना बांध, हजारों लोगों की गई थी जान