Morbi Cable Bridge Collapse Live: मोरबी पहुंची SIT, शुरू की पुल टूटने की जांच , अब तक 134 शव बरामद, कल पीएम करेंगे दौरा

Morbi Cable Bridge Collapse Live: पुल संचालक पर पैसों के लालच में ज्यादा टिकट बेचने का आरोप है. नगर पालिका से इस पुल को फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला था.

ABP Live Last Updated: 31 Oct 2022 03:24 PM
पीएम मोदी मंगलवार को जाएंगे मोरबी

गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने यहां मीडिया को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर मोरबी केबल पुल ढहने वाली जगह का दौरा करेंगे और पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे. मीडिया को सूचित किया गया कि मंगलवार के लिए उनके अन्य सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

यह एक मानव निर्मित आपदा- गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने आरोप लगाया कि यह एक मानव निर्मित आपदा है और सरकार को त्रासदी के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि मोरबी नगरपालिका अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला कलेक्टर इस दुखद घटना के लिए सीधे जिम्मेदार हैं, क्योंकि गुणवत्ता जांच और आधिकारिक अनुमति के बिना उन्होंने आगंतुकों के लिए केबल पुल को फिर से खोलने की अनुमति दी थी.

गहलोत ने मोरबी पीड़ितों के परिवारों से की मुलाकात, सिटिंग जज से कि जांच की मांग

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मोरबी पुल हादसे के परिवारों से मुलाकात की और मांग की कि एक मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया जाए, जो निर्धारित समयावधि में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें. गहलोत ने कहा कि एक आईएएस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल पर्याप्त नहीं है. राज्य और केंद्र सरकार द्वारा घोषित अनुग्रह राशि अपर्याप्त थी और इसमें वृद्धि करनी चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे मोरबी का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मोरबी का दौरा करेंगे. मोरबी में रविवार को मुच्छा नदी पर बने एक सस्पेंशन ब्रिज के टूट जाने से 140 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. नदी से अबतक 134 लोगों के शव बरामद हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. वो इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. 

मोरबी पुल हादसे की जांच के लिए एसआईटी घटनास्थल पर पहुंची

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम हुए पुल हादसे की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) घटनास्थल पर पहुंच गया है. इस दल का गठन गुजरात सरकार ने रविवार शाम हादसे के बाद किया था.

मोरबी हादसे के बाद हिरासत में लिए गए नौ लोग

मोरबी हादसे के बाद अब प्रशासन भी एक्शन में नजर आ रहा है. इस हादसे के बाद प्रशासन ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मोरबी में घटनास्थल का दौरा किया

गुजरात: राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मोरबी में घटनास्थल का दौरा किया.


 





मरम्मत के बाद ही ब्रिज गिर गया इसके पीछे क्या कारण है?- मल्लिकार्जुन खड़गे

इस ब्रिज को ठीक करने के बाद इसका उद्घाटन हुआ और मरम्मत के बाद ही ब्रिज गिर गया इसके पीछे क्या कारण है? इसकी जांच हो. साथ ही इतने लोगों के एक साथ एक समय में ब्रिज पर उपस्थिति का कारण क्या था इसका भी पता लगाया जाए: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

सरकार को निष्पक्ष जांच के आदेश दें- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 

यह बहुत दुखद घटना है. किस कारण से ये पुल नीचे गिरा, इस पर सरकार को निष्पक्ष जांच के आदेश देने चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाया जाए: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 

जो इस ब्रिज को बनाने में शामिल थे इसकी जांच की जानी चाहिए- मल्लिकार्जुन खड़गे

हम कांग्रेस पार्टी और अपनी ओर से मृतक के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. साथ ही जो भी लोग इस ब्रिज को बनाने में शामिल थे इसकी जांच की जानी चाहिए: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

अब तक 134 डेड बॉडी निकाली गई

गुजरात में प्रशासन ने मोरबी हादसे पर फाइल फिगर जारी किया है. राजकोट रेंज के IG अशोक यादव ने ABP News को बताया कि अब तक 134 डेड बॉडी निकाली गई. अब कोई गुमशुदगी की खबर नहीं. आज शाम तक पूरा हो जाएगा सर्च ऑपरेशन

राहुल, अन्य ‘भारत यात्रियों’ ने मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों के लिए दो मिनट का मौन रखा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान गुजरात के मोरबी शहर में पुल हादसे में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर और सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन शादनगर में सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हुआ. भारत यात्रियों ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और फिर गुजरात में मोरबी पुल त्रासदी में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा.’’ 

सर्च ऑपरेशन जारी है- एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शाहिदी

एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शाहिदी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 132 शव बरामद हुए और 2 अभी भी लापता हैं. उनका पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. एनडीआरएफ की 5 टीमें तैनात एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, सेना, गरुड़ कमांडो भी हैं. यह समय की बात है और जल्द ही सर्च ऑपरेशन खत्म हो जाएगा.

एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई

मोरबी में बी डिवीजन पुलिस इंस्पेक्टर प्रकाशभाई देकावड़िया द्वारा पुल के रखरखाव और एमजीएमटी एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास) और 114 (अपराध होने पर उपस्थित होने वाला) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

राहत बलों की मदद के लिए स्थानीय लोग खुद आगे आए- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत एकजुट है. मोरबी की घटना के पास स्थानीय निवासियों ने यह साबित किया. राहत बलों की मदद के लिए लोग खुद आगे आए

गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी- पीएम

सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है. NDRF और सेना तैनात है: मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है.  शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी. एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है.  जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

मलबे को निकालकर सर्च करेंगे: वी.वी.एन. प्रसन्ना कुमार

पानी गंदा होने की वजह से जब पानी के अंदर सर्च करते हैं तो विजिबिलिटी की दिक्कत होती है. झूले के गिरने के कारण वहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है, उसके मलबे को निकालकर वहां भी सर्च करेंगे: वी.वी.एन. प्रसन्ना कुमार, NDRF कमांडेंट, गुजरात

कच्छ से कुल 20 बचाव नौकाएं रेस्कयू का काम कर रही

राजकोट फायर ब्रिगेड ने 6 नाव, 6 एम्बुलेंस, 2 बचाव वैन, 60 जवान तैनात किए. बड़ौदा, अहमदाबाद, गोंडल, जामनगर, कच्छ से कुल 20 बचाव नौकाएं रेस्कयू का काम कर रही हैं. 12 फायर टेंडर, बचाव वैन, 15 से ज्यादा एम्बुलेंस यहां हैं: इलेश खेर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी,राजकोट

बीजेपी सांसद के 12 रिश्तेदारों की मौत

मोरबी पुल हादसे में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की मौत हो गई है.

सीएम केजरीवाल ने रद्द किए आज के सभी प्रोग्राम

मोरबी के दर्दनाक पुल हादसे के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए. सीएम केजरीवाल हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव के लिए रोड शो करने वाले थे. अब यह रोड शो नहीं होगा.

राजकोट के जिला कलेक्टर ने दी ये जानकारी

राजकोट के जिला कलेक्टर अरुण महेश बाबू ने बताया, ''एसडीआरएफ की दो टीमें यहां हैं, एनडीआरएफ की एक स्थानीय टीम और दूसरी बड़ोदा की टीम यहां है. सेना, वायुसेना, फायर डिपार्टमेंट और नगर पालिका की टीमें यहां हैं. इनका तालमेल अच्छा है.''

शवों को अस्पताल ले जाने के लिए अपना वाहन दिया- चश्मदीद

हसीना नाम की चश्मदीद ने बताया, ''मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. वहां बच्चे भी थे. मैंने लोगों की अपने परिवार की तरह मदद की. मैंने शवों को अस्पताल ले जाने के लिए अपना वाहन भी दे दिया. प्रशासन ने भी मदद की. मैंने कभी ऐसा नहीं देखा.''





राहत-बचाव का काम जारी

गुजरात गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया है कि मोरबी पुल हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत हुई है. राहत-बचाव का काम अब भी जारी है. लोग स्तब्ध होकर दूर से राहत-बचाव का काम देख रहे हैं. 





भारतीय तटरक्षक की तीन टीमें रात से मौके पर

रक्षा अधिकारियों ने बताया, ''गोताखोरों, उपकरणों, नावों और अन्य सामग्रियों से लैस भारतीय तटरक्षक की तीन टीमों को कल रात से ही मोरबी में तैनात किया गया है.''





चाय बेचने वाले चश्मदीद ने सुनाया रोंगटे खड़े करने वाला हाल

एक चश्मदीद ने एएनआई के बताया, ''हर रविवार को मैं चाय बेचता हूं. लोग केबल से लटक रहे थे और फिर नीचे गिर गए. मैं सोया नहीं और रातभर लोगों की मदद की. यह दिल दहला देने वाला था कि 7-8 महीने की गर्भवती एक महिला की मौत हो गई. जीवन ऐसा कभी नहीं देखा.''





रातभर से जारी है सर्च ऑपरेशन

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि नेवी, एनडीआरएफ, वायुसेना और सेना तुरंत मौके पर पहुंची. 200 से ज्यादा लोगों ने रातभर राहत-बचाव का काम किया. एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. आईजीपी के नेतृत्व में जांच शुरू हो गई है. अब तक 132 लोगों की मौत हुई है. सीएम ने कल ही एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है. विभिन्न स्थानों पर तैनात सभी अधिकारियों को रात में दो बजे तक मोरबी में रिपोर्ट करने को कहा गया था.

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी मौके पर

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी मोरबी पुल हादसे के बाद चल रहे राहत-बचाव के काम जायजा लेने पहुंचे हैं. वह मौके पर मौजूद अधिकारियों से बात कर रहे हैं.



रात में तीन बजे पहुंची भारतीय सेना

भारतीय सेना के मेजर गौरव ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ''राहत-बचाव का काम अब भी जारी है. रात में करीब 3 बजे भारतीय सेना यहां पहुंची. हम शवों को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं. एनडीआरएफ की टीमें भी बचाव कार्य में लगी हुई हैं.''





मोरबी पुल हादसे में अब तक 140 लोगों की मौत

एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक, मोरबी पुल हादसे में अब तक 140 लोगों की मौत हुई है. घायलों का इलाज मोरबी सिविल अस्पताल में चल रहा है.

मोरबी पुल हादसे में अब तक 100 लोगों की मौत

गुजरात सूचना विभाग के मुताबिक, मोरबी पुल हादसे में सुबह तक लोगों की मौत का आंकड़ा 100 पहुंच गया है. 177 लोगों को बचाया गया है. 19 लोगों का इलाज चल रहा है. सेना, नौसेना, वायुसेना, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.

पीएम मोदी ने रद्द किया कार्यक्रम

मोरबी हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो और स्नेह मिलन सम्मेलन को रद्द कर दिया है. 

मरने वालों में से 47 लोगों की हुई पहचान

मोरबी में पुल के गिरने के हादसे में अभी तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 47 लोगों की पहचान कर ली गई है. 

पोलैंड के विदेश मंत्री ने जताया दुख

पोलैंड के विदेश मंत्री ने मोरबी के हादसे पर दुख जताया है. इसी साल फरवरी में पोलैंड के राजदूत मोरबी आए थे.

सस्ते टिकट, लोग क्षमता से ज्यादा पहुंचे

मोरबी हादसे में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. पुल के लिए सस्ते टिकट रखे गए, जिससे भीड़ बढ़ गई और क्षमता से ज्यादा लोगों के आने से पुल टूट गया.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुर्घटना प्रभावित परिवारों को सहायता पहुंचाने का दिया निर्देश

गुजरात के मोरबी में हुए हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात कांग्रेस के प्रभारी डॉ रघु शर्मा, गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और कांग्रेस विधायक दल के नेता सुखराम राठवा से मोरबी के दर्दनाक हादसा के बारे में जानकारी ली और उन्हें दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को हर सम्भव सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया.

सिविल अस्पताल में घायलों से मिले सीएम भूपेंद्र पटेल

मोरबी हादसे के घटना स्थल पर पहुंचकर सीएम भूपेंद्र पटेल ने जायजा लिया. इसके बाद सीएम मोरबी के सिविल अस्पताल में घायल मरीजों से मिलने के लिए पहुंचे

बचाव अभियान के लिए 40 से अधिक कर्मियों की टीम भेजी, समुद्री कमांडो और नाविक हैं शामिल

मोरबी हादसे में अब तक 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच रक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात के जामनगर में भारतीय नौसेना स्टेशन वलसुरा ने बचाव अभियान के लिए 40 से अधिक कर्मियों की एक टीम भेजी है, जिसमें समुद्री कमांडो और नाविक शामिल हैं जो अच्छे तैराक हैं.

मोरबी हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 80 के पार, बचाव कार्य जारी

मोरबी हादसे में मरने वालों का आंकड़ा एक बार फिर से बढ़ा है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 80 के पार हो गई है. वहीं गुजरात सीएमओ के अनुसार भारतीय नौसेना के 50 कर्मियों के साथ NDRF की 3 टीम, भारतीय वायुसेना के 30 जवानों के साथ बचाव और राहत अभियान के लिए सेना के 2 कॉलम और फायर ब्रिगेड की 7 टीमें राजकोट, जामनगर, दीव और सुरेंद्रनगर से उन्नत उपकरणों के साथ मोरबी के लिए रवाना हुई हैं.

मोरबी हादसे के घटना स्थल पर पहुंचे CM भूपेंद्र पटेल, घायलों से मिलने अस्पताल भी जाएंगे 

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मोरबी हादसे के घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंच गए हैं.इसके साथ ही सीएम घायलों से मिलने के लिए राजकोट सिविल अस्पताल भी जाएंगे.

सीएम भूपेंद्र पटेल थोड़ी देर में घटना स्थल पर पहुंचेंगे

गुजरात के मोरबी हादसे के घटना स्थल पर सीएम भूपेंद्र पटेल थोड़ी देर में पहुंचेंगे. केबल पुल टूटने से हुए इस दर्दनाक हादसे में अब तक 75 लोगों की मौत हो गई है.

गुजरात मोरबी हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, अब तक 75 लोगों की मौत

गुजरात के मोरबी के दर्दनाक हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अब तक इस हादसे में 75 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति भी गंभीर है.

मोरबी हादसे में मरने वालों में 25 बच्चे शामिल, 170 लोगों को किया गया रेस्क्यू

गुजरात के मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में मरने वालों में 25 बच्चे शामिल हैं और इसके साथ ही अब तक 170 लोगों का रेस्कूय किया गया है. वहीं राज्य सरकार ने हादसे की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है.

मोरबी के सरकारी अस्पताल में घायलों की स्थित गंभीर

केबल पुल टूटने से हुए हादसे में घायल लोगों को मोरबी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. सरकारी अस्पताल में घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

मोरबी हादसे में 50 से अधिक लोग लापता

मोरबी में केबल पुल टूटने से हुए हादसे में 50 से अधिक लोग लापता है. इन लोगों के परिजन फोटो लेकर इनकी तलाश में दर दर भटक रहे हैं. 

गुजरात मोरबी हादसे पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख

गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने से हुए हादसे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है. आप मुखिया केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा,"गुजरात से बेहद दुःखद खबर मिल रही है. मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है. भगवान से उनकी जान और स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ."

ओरवा ग्रुप पर बड़ा आरोप, पैसे कमाने के लिए पुल पर भेजे अधिक लोग

गुजरात के मोरबी में हुए हादसे को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. संचालक कंपनी ओरवा ग्रुप पर बड़ा आरोप लगा है कि उन्होंने पैसे कमाने के लिए अधिक लोग पुल पर भेजे. पैसे कमाने के चक्कर में उन्होंने अधिक टिकट बेचे थे. चार दिन पहले ही यह पुल खुला था और हादसे के वक्त जरूरत से ज्यादा लोग मौजूद थे.

PM मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल से हादसे की ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे को लेकर सीएम भूपेंद्र पटेल से जानकारी ली है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमें मोरबी के लिए रवाना हो गई हैं.

मोरबी हादसे के रेस्क्यू के लिए वायुसेना के गरुड़ कमांडो रवाना

गुजरात के मोरबी हादसे के रेसक्यू के लिए वायुसेना के गरुड़ कमांडो रवाना हो गए हैं. नदी में गिरने वाले लोगों के बचाने के लिए पहले से ही बचाव दल की टीमें लगी हुई हैं. मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर बोलते हुए घटनास्थल पर मौजूद गुजरात के पंचायत मंत्री बृजेश मेरजा ने बताया कि इस घटना में 60 लोगों की मृत्यु हुई है और बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री भी जल्द घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं. 

CM भूपेंद्र पटेल मोरबी रवाना, अब तक 60 लोगों की हुई मौत

मोरबी में केबल पुल टूटने से हुए दर्दनाक हादसे से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, इसी बीच सीएम भूपेंद्र पटेल मोरबी के लिए रवाना हो गए हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने घायलों को तुरंत उपचार देने के दिए निर्देश

गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने से हुए हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए हैं. इस हादसे पर अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, "मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूँ. इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है. स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है, NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुँच रही है. प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए हैं."


मोरबी केबल पुल टूटने से अब तक 60 लोगों की मौत, प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने से हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर (02822243300) भी जारी किया है. इसके साथ ही राजकोट से बीजेपी सांसद मोहन कुंडरिया ने कहा कि हम घटना को गंभीरता से ले रहे हैं. बचाव कार्य जारी है और अभी तक 60 से ज्यादा शव बरामद हुए हैं, जिसमें बच्चे, महिला और वृद्ध ज्यादा हैं.

PM मोदी जा सकते हैं मोरबी

मोरबी में केबल पुल टूटने से हुए दर्दनाक हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी मोरबी जा सकते हैं. 

राहुल गांधी ने जताया दुख

मोरबी में हुए हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दुख जताया है. उन्होंने लिखा, "गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है. ऐसे मुश्किल समय में मैं सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें."

35 से ज्यादा ने गंवाई जान

मोरबी से विधायक ब्रजेश मेरजा ने बताया है कि इस हादसे में करीब 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

नहीं मिला था फिटनेस सर्टिफिकेट

मोरबी के झूलते पुल को नगरपालिका से फिटनेस सर्टिफिकेट नही मिला था. फिर भी ये पुल चालू कर दिया गया.

मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ने हादसे में मरने वालों की परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. वहीं घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

बैकग्राउंड

Morbi Cable Bridge Collapse Live: गुजरात (Gujarat) के मोरबी में पुल टूटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में नदी में करीब 400 लोग गिर गए. घटना में करीब 84 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही राहत अभियान शुरू कर दिया गया है. घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई है. इस दौरान पुलिस और एम्बुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर देखी जा रही हैं. 


जिला प्रशासन के संपर्क में हैं सीएम पटेल


सीएम भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख जताया है और उन्होंने राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, 'राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.' उन्होंने ट्वीट किया, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे पर बात की है और हालात का जायजा लिया है. पीएम ने पूरी स्थिति और राहत अभियान की निगरानी से संबंधित व्यवस्था को लेकर निर्देश और मार्गदर्शन दिए हैं.'


पीएम मोदी ने की गुजरात के सीएम से बात


उधर, पीएमओ की ओर से भी इस संबंध में जानकारी दी गई है. पीएमओ ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे पर सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की है. उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने को कहा है. उन्होंने स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है.'


राहत और बचाव कार्य में शामिल NDRF कमांडेंट वी.वी.एन. प्रसन्ना कुमार ने कहा कि  पानी गंदा होने की वजह से जब पानी के अंदर सर्च करते हैं तो विजिबिलिटी की दिक्कत होती है. झूले के गिरने के कारण वहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है, उसके मलबे को निकालकर वहां भी सर्च करेंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.