Hanuman Statue In Morbi: देश के कई हिस्सों में लाउडस्पीकर विवाद के बीच आज हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सुबह 11 बजे इस अवसर पर गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट की मूर्ति का अनावरण करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि यह प्रतिमा हनुमानजी चार धाम परियोजना के तहत देश भर में चार दिशाओं में स्थापित की जा रही चार प्रतिमाओं में से दूसरी है.


बता दें कि इसे मोरबी में बापू केशवानंद के आश्रम में स्थापित किया गया है. यह देश के पश्चिमी दिशा की ओर स्थापित की गई प्रतिमा है. पीएमओ ने कहा कि श्रृंखला की पहली प्रतिमा 2010 में शिमला में स्थापित की गई थी. यह उत्तर की दिशा में स्थापित की गई प्रतिमा है. दक्षिण की दिशा में रामेश्वरम में प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस प्रतिमा पर काम शुरू कर दिया गया है.


इनती आई प्रतिमा की लागत


ज्ञात हो कि मोरबी में विशाल मूर्ति का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था. इसकी लागत 10 करोड़ रुपए है. प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य नेता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे.


Maharashtra News: राज ठाकरे के लाउडस्पीकर वाले बयान पर, गृह मंत्री पाटिल ने चेताया- किसी को माहौल खराब नहीं करने देंगे


लाउडस्पीकर विवाद


बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने बीते दो अप्रैल को मस्जिदों से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों को हटाने की बात कही थी. शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए मनसे प्रमुख ने यह भी कहा था कि अगर ऐसा कदम नहीं उठाया गया तो मस्जिदों के बाहर 'हनुमान चालीसा' को उससे तेज आवाज में बजाने के लिए लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे.


Watch: नासिक में गहराया जल संकट, कुएं में उतरकर पानी निकालने को मजबूर महिलाएं