Morbi News: मोरबी में शख्स की दबंगई, पटाखा फोड़ने से रोका तो कर दी फायरिंग, छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Gujarat Police: मोरबी में एक शख्स को सड़क पर पटाखे नहीं फोड़ने का अनुरोध करना भारी पड़ गया. शख्स के साथ आरोपियों ने मारपीट की है और गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया है.
Morbi Firing News: गुजरात के मोरबी शहर में गोलीबारी के लिए छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी. घटना बुधवार रात की है जब एक व्यक्ति ने पटाखा फोड़ने की बात को लेकर दो राउंड फायरिंग की. फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन शारीरिक हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया. संग्रामसिंह जडेजा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उन्होंने अपने पड़ोसियों, कोली परिवार से अनुरोध किया था कि वे सड़क पर पटाखे न फोड़ें. लेकिन हेमंत कोली, राहुल कोली, तुलसी कोली और किसान नाम के परिवार के सदस्यों ने उनके अनुरोधों पर ध्यान नहीं दिया और उनके साथ तीखी बहस हो गई.
आरोपी ने की गोलीबारी
जब झगड़ा चल रहा था, तुलसी कोली ने किसी को बुलाया और दो और लोग मौके पर पहुंचे. उनमें से एक ने अपने निजी हथियार से हवा में गोलियां चलाईं और फिर शिकायतकर्ता के चेहरे पर वार कर उसे घायल कर दिया. पुलिस निरीक्षक एच.ए. जडेजा और उनकी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे. पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपियों की तलाश जारी है. उन पर हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी और आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है."
दिवाली पर बढ़े आपराधिक मामले
गुजरात में दिवाली (Diwali) पर पूरे गुजरात (Gujarat) में जलने के मामलों में 500 फीसदी की वृद्धि हुई और हमले की घटनाओं में 112 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. मंगलवार को आपातकालीन चिकित्सा सेवा (Emergency Medical Service) के आंकड़ों में यह जानकारी दी थी. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गुजरात में शारीरिक हमले के मामले भी बढ़े. शारीरिक हमले के मामले 257 थे, जो सामान्य दिन के मामले की संख्या कम से कम 121 से 112 फीसदी अधिक हैं.
ये भी पढ़ें: