Gujarat Board Exam: कोरोना के कारण पिछले दो सालों में छात्रों को भारी नुकसान हुआ है. कई छात्र पढ़ाई से अलग-अलग वजहों से पूरी तरह दूर गए हैं. गुजरात में मार्च 2022 में होने वाली दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में भी इसका असर दिख रहा है. दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार लगभग 5.8 लाख कम छात्रों ने पंजीकरण करवाया है.


14.03 लाख छात्रों की तुलना में इस साल 9.72 लाख छात्र


दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए, 2021 में दर्ज किए गए 14.03 लाख छात्रों की तुलना में 2022 में 9.72 लाख छात्रों ने परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकरण कराया है. 2020 में जब महामारी की शुरुआत हुई तो इसके बावजूद बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी, तब 11.5 लाख छात्रों ने परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकरण कराया था. इसी तरह, बारहवीं कक्षा के सामान्य वर्ग में, 2021 में दर्ज किए गए 5.42 लाख छात्रों के मुकाबले इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 4.26 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है. बारहवीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम में, 2021 में दर्ज किए गए 1.4 लाख छात्रों के मुकाबले इस बार 33,000 कम छात्रों ने पंजीकरण कराया है.


Surat: अंकलेश्वर में जश्न मनाने के दौरान हवाई फायरिंग करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज


10-12 प्रतिशत की गिरावट
अहमदाबाद स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमृत भारवाड़ ने कहा कि स्कूलों में दसवीं कक्षा में छात्रों की संख्या में 10-12 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. भारवाड़ ने कहा,"अधिकतर छात्रों ने अन्य स्कूलों में प्रवेश का हवाला देते हुए लिविंग सर्टिफिकेट ले लिया. लेकिन यह एक ज्ञात तथ्य है कि कई परिवारों को कोविड महामारी के दौरान बहुत नुकसान हुआ, या तो उन परिवारों के सदस्यों की नौकरी चली गई या फिर परिवार के मुखिया को उन्होंने खो दिया. ऐसे परिवारों के बच्चों के लिए, शिक्षा महामारी का शिकार बन गई.''


Gujarat: गुजरात में बुर्का पहन कर आने वाली छात्राओं के समूह का विरोध करने पर विहिप नेताओं को हिरासत में लिया