Surat Lok Sabha Seat Winner: बीजेपी के मुकेश दलाल ने निर्विरोध लोकसभा चुनाव जीतकर गुजरात में रचा इतिहास, जानें
Mukesh Dalal Wins: गुजरात के इतिहास में पहली बार किसी लोकसभा उम्मीदवार को निर्विरोध घोषित किया गया है. सूरत लोकसभा के सांसद बिना वोटिंग के चुने गए.
![Surat Lok Sabha Seat Winner: बीजेपी के मुकेश दलाल ने निर्विरोध लोकसभा चुनाव जीतकर गुजरात में रचा इतिहास, जानें Mukesh Dalal Winner of Surat Lok Sabha Seat Elected Unopposed made history Gujarat Lok Sabha Election 2024 Surat Lok Sabha Seat Winner: बीजेपी के मुकेश दलाल ने निर्विरोध लोकसभा चुनाव जीतकर गुजरात में रचा इतिहास, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/b940c3395bfc30fb2a34ccf2036139a01713790308237304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surat Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही बीजेपी ने सूरत लोकसभा सीट पर बाजी मार ली है. दरअसल, यहां से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध सांसद चुन लिए गए हैं. सूरत सीट पर पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई सांसद पहली बार निर्विरोध जीत गया हो. सूरत ही नहीं पूरे गुजरात के इतिहास में पहली बार किसी लोकसभा उम्मीदवार को निर्विरोध घोषित किया गया है. सूरत लोकसभा के सांसद बिना वोटिंग के चुने गए.
अब गुजरात में 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. मुकेश दलाल निर्विरोध चुने जाने वाले पहले बीजेपी सांसद होंगे. अभी तक किसी भी बीजेपी सांसद को निर्विरोध घोषित नहीं किया गया है. सूरत में बीजेपी उम्मीदवार की जीत पर सबसे पहले गुजरात बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी. गुजरात बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सूरत से भव्य विजय गाथा शुरू हो गई है.
सीआर पाटिल से मिले मुकेश दलाल
मुकेश दलाल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल से की मुलाकात. मुकेश दलाल के साथ मुकेश पटेल, शहर अध्यक्ष निरंजन भी मौजूद रहे. सभी ने उन्हें निर्विरोध जीतने पर बधाई दी.
कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी का फॉर्म रद्द कर दिया गया था, जबकि अन्य उम्मीदवारों ने अपना फॉर्म वापस ले लिया था. इसके बाद मुकेश दलाल को निर्विरोध सांसद चुन लिया गया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी के निर्विरोध होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाया. कांग्रेस नेता नैशाद देसाई ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. इसके पहले गुजरात कांग्रेस प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल ने रविवार को आरोप लगाया कि सूरत लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन फॉर्म बीजेपी के इशारे पर खारिज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को यहां से हार का डर था.
ये भी पढ़ें
Surat Lok Sabha Seat Winner: मुकेश दलाल जीते तो बदला गुजरात का गणित, अब 25 सीटों पर होगी वोटिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)