Mumtaz Patel On Kangana Ranaut: किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी की लोकसभा सांसद कंगना रनौत के बयान से देशभर में राजनीति गरमा गई है. अब बीजेपी ने भी उनके बयान से किनारा करते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई है. इस बीच कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने भी इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत बीजेपी के लिए एक तरह से सरदर्द हैं.


कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा, "बीजेपी को शायद ये बात तब समझ में नहीं आई जब उन्होंने कंगना रनौत जी को टिकट दिया. लेकिन आगे-आगे देखिए भविष्य में वो इनकी सिरदर्दी कैसे बढ़ाती हैं. उन्हें फालतू बयानबाजी करने की आदत है.''






बीजेपी ने बीज बोया है तो वही संभाले- मुमताज पटेल


उन्होंने आगे कहा, ''इस तरह का असंवेदनशील बयान, खासकर हमारे देश के किसान जो सड़कों पर आकर विरोध कर रहे थे, इसे इतनी असंवेदनशीलता से लेना और इसके बारे में इतनी ढीली बात करना शर्मनाक है. ये बीजेपी ने बीज बोया है तो वही संभाले.''


बीजेपी ने जताई असहमति


बीजेपी ने सोमवार (26 अगस्त) को अभिनेत्री और लोकसभा सांसद कंगना रनौत के उस बयान से असहमति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पार्टी ने मंडी की सांसद को हिदायत भी दी कि वह इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें.


कंगना के बयान पर बीजेपी ने क्या कहा? 


बीजेपी की ओर से कहा गया, ''बीजेपी सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है. बीजेपी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है. पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं.''


ये भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा में कांग्रेस ने उठाई जाति-आधारित जनगणना की मांग, BJP सरकार ने यह कह कर किया खारिज