मुमताज पटेल की abp न्यूज़ से बेबाक बातचीत, कहा- 'PM मोदी प्रभावशाली व्यक्ति हैं लेकिन...'
Mumtaz Patel Exclusive Interview: मुमताज पटेल ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि वह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं लेकिन छवि बनाने के पीछे एक बहुत बड़ी मशीनरी होती है, जो कांग्रेस के पास नहीं.
Mumtaz Patel Exclusive: गुजरात से कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. एबीपी न्यूज के शो 'नाश्ते पर नेताजी' में मुमताज पटेल ने पीएम मोदी, यूनिफॉर्म सिविल कोड, तीन तलाक जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा कि. मुमताज पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभावशाली व्यक्ति हैं, मैं इससे इनकार नहीं करूंगी, लेकिन बहुत कुछ प्रोपगेंडा भी है. छवि बनाने के पीछे बहुत बड़ी मशीनरी है और वो कांग्रेस के पास नहीं है. बीजेपी से बड़ा ब्रांड 'मोदी' है.
इसके अलावा, मुमताज पटेल ने कहा कि राहुल गांधी बिना डरे और खुलकर बोलते हैं. बाकी पार्टियों में तो सोच समझकर बोला जाता है. लेकिन, राहुल गांधी निडर होकर बोलते हैं. इसका नतीजा आज नहीं तो कल देखने को मिलेगा.
भरूच सीट न मिलने पर मुमताज पटेल की प्रतिक्रिया
वहीं, अहमद पटेल की पारंपरिक सीट भरूच इस बार इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी को मिली है. कई साल से कांग्रेस का गढ़ रही इस सीट पर अब आप ने चैतर वसावा को उम्मीदवार बनाया है. इस पर अहदम पटेल की बेटी मुमताज क्या कांग्रेस से नाराज हैं? इस सवाल पर मुमताज ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हैं, वह हमेशा से कांग्रेस का हिस्सा रही हैं और आगे भी रहेंगी.
मुमताज पटेल को नहीं पसंद थी पिता की यह बात
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में मुमताज पटेल ने कहा कि उनके पिता अहम पटेल किसी भी व्यक्ति पर आसानी से भरोसा कर लेते थे. ये उनकी कमी थी. मुमताज ने कहा कि वह जिस भी व्यक्ति के लिए अपने पिता को वॉर्न करती थीं, वह हमेशा धोखा देता था.
यूसीसी पर मुमताज पटेल का बड़ा बयान
यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए मुमताज पटेल ने कहा, 'एजुकेटेड लोगों के लिए शायद यूसीसी सही हो सकता है, लेकिन हर कल्चर में उनके सेंटिमेंट और इमोशन शामिल होते हैं. साउथ में कुछ और परंपरा है और पूरब में कुछ और परंपरा है. आप इसे कैसे लागू कर पाएंगे?
तीन तलाक को बताया गलत
मुमताज पटेल ने कहा कि तीन तलाक का इस्लाम में जो तीन तलाक का कॉन्सेप्ट है और जो लोग फिल्मों में देखते हैं, ये बिल्कुल अलग है. फिल्मों में तलाक, तलाक, तलाक बोला जाता है और तलाक हो जाता है, ये इस्लाम का कॉन्सेप्ट नहीं है. यह एक पूरी प्रक्रिया है. फोन पर किसी ने तलाक, तलाक और तलाक बोल दिया और तलाक हो गया, ये इस्लाम में भी गलत है. वो नहीं होना चाहिए. इसे रोकने के लिए कानून बना है तो यह ठीक है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात के द्वारका से कांग्रेस का साफ! 800 कार्यकर्ता BJP में शामिल