Ahmedabad News: पति की आत्महत्या के महीनेभर बाद सामने आई चौंकाने वाली बात, पत्नी और उसके परिवार पर केस दर्ज
Ahmedabad Crimes: नारोल में पुलिस ने शख्स की आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ पति को आत्महत्या के लिए उकसाने और परेशान करने के मामले में केस दर्ज किया है.
![Ahmedabad News: पति की आत्महत्या के महीनेभर बाद सामने आई चौंकाने वाली बात, पत्नी और उसके परिवार पर केस दर्ज Narol Crime News Case filed against wife and her family for abetting her husband suicide Ahmedabad News: पति की आत्महत्या के महीनेभर बाद सामने आई चौंकाने वाली बात, पत्नी और उसके परिवार पर केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/2de10f1e110c4871a35ca862871b053b1660054451255359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Narol Crime News: नारोल में एक 28 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के लगभग एक महीने बाद, उसकी पत्नी और उसके परिवार पर उसे परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. नरोल पुलिस ने इस मामले में जब जांच शुरू की थी तब उसने शुरू में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था. अब पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले विपिन शर्मा की आत्महत्या में उकसाने का मामला दर्ज किया है. वे रविवार को विपिन के पिता वासुदेव की शिकायत पर कार्रवाई कर रहे थे. शिकायत में विपिन की पत्नी रश्मि, उसके पिता जयकांत शर्मा, उसकी मां लज्जादेवी, उसके भाई अजय और एक अन्य को आरोपी बनाया गया है.
विपिन के पिता ने पुलिस को दी जानकारी
वासुदेव ने कहा, "मुझे पता चला कि मेरे बेटे को 11 जुलाई को गंभीर हालत में एलजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद ,मैंने अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी, मुझे केवल यह बताया गया कि विपिन की मृत्यु हो गई है. पोस्टमार्टम के बाद मैंने अंतिम संस्कार के लिए उसकी डेड बॉडी को दिल्ली ले आया था." इसके बाद वासुदेव ने पुलिस को ये जानकारी दी कि, अंतिम संस्कार के बाद उसके रिश्तेदारों ने उसे सूचित किया कि विपिन की पत्नी और उसके रिश्तेदार शहर में एक घर खरीदने के लिए पैसे देने के लिए उसे परेशान कर रहे थे और उस पर दबाव बना रहे थे.
एफआईआर में कही गई ये बात
"एक कपड़ा फैक्ट्री में सुपरवाइजर के तौर पर काम करने वाले विपिन ने 2013 में रश्मि से शादी की थी. उनकी दो बेटियां थीं. रश्मि विपिन को हमसे बात नहीं करने देती थी. इसलिए, वह अक्सर हमें ऑफिस से फोन करता था. वासुदेव ने प्राथमिकी में कहा, "कुछ दिन पहले विपिन ने हमें फोन करना बंद कर दिया था. 10 जुलाई को घर खरीदने के मुद्दे पर उसकी पत्नी और ससुराल वालों के साथ उसका बड़ा झगड़ा हुआ था. फिर वह एक कमरे में चला गया और कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया."
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)