Gujarat News: गुजरात में अपर जिला जज पर कोर्ट रूम में आरोपी ने पत्थर से किया हमला, बाल-बाल बचीं
Gujarat: नवसारी के अपर जिला जज पर एक दोषी ने अदालत कक्ष में पत्थर से हमला कर दिया है. जिसमें वह बाल-बाल बचीं. नवसारी जिला बार एसोसिएशन ने घटना की निंदा की है.
Navsari News: गुजरात के नवसारी के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पर शुक्रवार को एक दोषी ने अदालत कक्ष में मामले की सुनवाई के दौरान उन पर पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें वह बाल-बाल बचीं. नवसारी जिला बार एसोसिएशन ने घटना की निंदा करते हुए इसकी जांच की मांग की है. अधिवक्ता प्रतापसिंह महिदा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह घटना अतिरिक्त जिला न्यायाधीश आरआर देसाई की अदालत में हुई. आरोपी धर्मेश राठौड़ ने महिला जज पर पत्थर फेंका, जिसमें वह बाल-बाल बच गई. ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और उसे अदालत कक्ष से बाहर ले गई. आरोपी जेल परिसर से पत्थर लेकर आया था.
पुलिस पर खड़े हुए सवाल
महिदा ने कहा कि इस आरोपी का जजों पर हमला करने का इतिहास रहा है, फिर भी पुलिस (जापता पुलिस) द्वारा कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया गया. बीते दिनों आरोपी ने जज पर जूता फेंका था. बार एसोसिएशन पुलिस की भूमिका की जांच की मांग कर रहा है कि क्या उनके पास कोई पूर्व सूचना थी या आरोपी को अदालत में पेश करने से पहले उसकी शारीरिक तलाशी क्यों नहीं ली गई.
नडियाद में BSF की हत्या मामला
एक अन्य मामले की बात करें तो, गुजरात के नडियाद जिले में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी द्वारा बनाए गए अपनी बेटी के एक अश्लील वीडियो का विरोध करने पर सिपाही को पीट-पीटकर मार डाला गया था. नदियाड के पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार, मेल्जीभाई वाघेला और उनका बेटा कुछ रिश्तेदारों के साथ एक आरोपी शैलेश जादव के घर गए. आरोपी के घर पहुंचने पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया और आरोपी के पिता, चाचा और परिवार के अन्य सदस्यों ने वाघेला पर हमला कर दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: