गुजरात के नवसारी के गोदाम में आग लगने से दर्दनाक हादसा, 3 मजदूरों की झुलसकर मौत
Navsari News: गुजरात के नवसारी में एक गोदाम में ट्रक से केमिकल से भरा बैरल लाया जा रहा था. यह बैरल लीक होने लगा जिससे वहां भयंकर आग लग गई. आग लगने से कुछ लोग हताहत हो गए.
![गुजरात के नवसारी के गोदाम में आग लगने से दर्दनाक हादसा, 3 मजदूरों की झुलसकर मौत Navsari fire breaks out in a godown after chemical leak three persons died in Gujarat गुजरात के नवसारी के गोदाम में आग लगने से दर्दनाक हादसा, 3 मजदूरों की झुलसकर मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/09/c19ac0b4a40b8ad008e20bcf6f40cd4f1731149725479304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: गुजरात के नवसारी इलाके में एक गोदाम में आग लग जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना नवसारी के बिलिमोरा इलाके में शनिवार सुबह हुई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गईं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग बुझा दी गई है और अब कूलिंग का काम चल रहा है.
आग लगने की वजह केमिकल लीक है. घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें गोदाम से धुआं और आग की लपटें उठती नजर आ रही हैं. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. यह जानकारी सामने आ रही है कि केमिकल लीक के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य झुलस गए हैं. मजदूरों के मौत की पुष्टि पुलिस ने की है.
गैस के बैरल में होने लगी लीक
उधर, पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसी) बीवी गोहिल ने विस्तार से बताया कि बिलिमोरिया तालुक के देवसर गांव स्थित गोदाम में सुबह करीब 9 बजे उस समय आग लगी थी जब मजदूर रसायन से भरे बैरल ट्रक से उतार रहे थे. उन्होंने बताया, ''इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हो गए और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.''
गैस लीक होते ही ट्रक में लग गई आग
गोहिल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद नजदीकी तालुकाओं से दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया. मामलतदार जगदीश चौधरी ने बताया कि ट्रक के एक बैरल से रसायन लीक हो गया, जिससे आग लग गई. उन्होंने बताया कि सबसे पहले ट्रक में आग लगी, जिसके बाद यह पूरे गोदाम में फैल गई, जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए और एक व्यक्ति अभी लापता है.
ये भी पढ़ें - गुजरात की वाव सीट पर उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस ने किया जीत का दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)