Gujarat Murder News: गुजरात में अहमदाबाद जिले के एक गांव में चोरी के संदेह में नेपाल के 35 वर्षीय एक नागरिक की पीट कर हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. अहमदाबाद के पुलिस अधीक्षक अमित वसावा ने बताया कि रविवार तड़के साणंद तालुका के जीवनपुरा गांव में करीब 20 लोगों की भीड़ ने नेपाल के सुरखेत क्षेत्र के रहने वाले कुलमन गगन की पिटाई कर दी.


ऑनलाइन वीडियो आया सामने
ग्रामीणों द्वारा शूट किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें गगन हमलावरों से रहम की भीख मांगता दिख रहा है लेकिन वे डंडों से उसे पीट रहे हैं. वसावा ने बताया, ‘‘हमने हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है और घटना में शामिल होने के आरोप में जीवनपुरा के 10 लोगों को हिरासत में लिया है.’’ अधिकारी ने बताया कि सैर पर निकले एक शख्स को गगन का शव गांव के पास रविवार की सुबह दिखा था.


रविवार को मिला था शव
अधिकारी ने कहा कि गगन का शव रविवार सुबह गांव के पास एक जोगर को मिला था. पीड़ित सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था, लेकिन पिछले कुछ समय से बेरोजगार था. उन्होंने बताया कि गगन को कथित तौर पर ग्रामीणों ने उस वक्त पकड़ लिया जब वह एक घर में घुसने की कोशिश कर रहा था. वसावा ने कहा, "ग्रामीणों ने पीड़ित पर चोर होने का शक किया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. फिर उसे एक बिजली के खंभे से बांध दिया गया और लाठियों से पीटा गया.


अंत में चोटों के कारण उसकी मौत हो गई." उन्होंने कहा कि जिन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्होंने गगन की पिटाई की थी, क्योंकि उन्हें शक था कि वह चोर है.


ये भी पढ़ें: Mumbai Viral Video: मुंबई के इस मेट्रो स्टेशन के पास LED बोर्ड पर लिखा ये मैसेज हुआ वायरल, आप भी देखें वीडियो