Oath Ceremony of Newly Elected MLAs in Gujarat: गुजरात में नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के पहले दिन सोमवार को शपथ लेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभाध्यक्ष और उप विधानसभाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को चुनाव होगा. गुजरात विधानसभा (Assembly) के सचिव डीएम पटेल ने रविवार को बताया कि अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठतम विधायक योगेश पटेल 15वीं विधानसभा में सोमवार को राज्य की राजधानी गांधीनगर में 182 विधायकों को शपथ दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नए सदस्य विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.
नवनिर्वाचित विधायक कल लेंगे शपथ
विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों का चुनाव मंगलवार को होगा. विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के चार दिन बाद 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल ने 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पटेल के साथ 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 156 सीट पर जीत हासिल की. विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) 17 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने पांच सीटों पर जीत हासिल की.
BJP की आंधी में उड़ गया था विपक्ष
तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई. और एक सीट समाजवादी पार्टी को मिली. बीजेपी की आंधी में विरोधी पार्टियों के करीब 74 फीसदी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 52.5 फीसद वोट शेयर हासिल किए. बीजेपी की रिकॉर्ड जीत के पीछे विश्लेषकों ने कई फैक्टर गिनाए. बिखरे विपक्षी खेमे का फायदा बीजेपी को चुनाव में मिला. हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और विकास का तड़का भी काम कर गया. रिकॉर्ड जीत के आधार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी की संभावना को मजबूत कर दिया है. कांग्रेस ने हार के पीछे आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को मुख्य रूप से जिम्मेदार माना.