Gujarat Lok Sabha Election: सूरत से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नीलेश कुंभानी पर पार्टी का एक्शन, 6 साल के लिए किया सस्पेंड
Nilesh Kumbhani News: सूरत से लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के नीलेश कुम्भाणी का पर्चा खारिज होने के बाद कांग्रेस ने उनपर मिलीभगत के आरोप लगाए थे. वहीं अब उनपर एक्शन हुआ है.
Nilesh Kumbhani Suspended from Congress: सूरत से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नीलेश कुंभानी पर पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने कुंभानी को छह साल के लिए निलंबित कर दिया है. नीलेश कुंभानी का लोकसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन कथित विसंगतियों के कारण 21 अप्रैल को खारिज कर दिया गया था.
कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक में तथ्यों का संज्ञान लेते हुए कुंभानी को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि पूरी तरह से लापरवाही या भारतीय जनता पार्टी के साथ आपकी मिलीभगत की स्थिति स्पष्ट थी. हालांकि, प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार, अनुशासनात्मक समिति ने आपको उपस्थित होने और अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया.
पार्टी ने कहा नाटकीय रूप से गायब हैं और आपने अपनी ओर से कुछ भी नहीं बताया है. इसलिए पार्टी ने छह साल के लिए निलंबित करने का फैसला किया है. इससे पहले कई कांग्रेस नेताओं ने नीलेश कुंभानी पर बीजेपी के साथ मिलकर बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध जीत दिलाने में मदद की थी.
बता दें कि नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज होने और बचे हुए उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध सांसद चुन लिया गया था. वहीं इसके बाद से ही कांग्रेस प्रत्याशी रहे नीलेश कुंभानी पार्टी के साथ संपर्क में नहीं हैं.
हाल ही खबरें सामने आईं थी कि नीलेश कुंभानी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वहीं इन खबरों के आने के बाद कुछ कांग्रेस नेताओं ने ये आरोप लगाया कि नीलेश कुंभानी ने बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को जिताने में मदद की. वहीं अब नीलेश कुंभानी को डिसेप्लेनेरी कमेटी ने छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है.
ये भी पढ़ें
गुजरात लोकसभा चुनाव में क्या कर रहे हैं हार्दिक पटेल? कभी कांग्रेस ने बनाया था स्टार कैंपेनर