Gujarat Latest News: गुजरात पुलिस ने माल और सेवा कर (GST) पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक डीपफेक वीडियो साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. राज्य के मंत्री हर्ष संघवी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वीडियो क्लिप में निर्मला सीतारमण कथित तौर पर मीडिया को संबोधित करते हुए और जीएसटी को गोपनीय सूचना टैक्स बताते हुए दिखाई दे रही हैं. इसे चिराग पटेल नामक एक व्यक्ति ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया था.


फर्जी वीडियो के मामले में प्राथमिकी दर्ज
चिराग पटेल के ‘एक्स’ प्रोफाइल के अनुसार, वह अमेरिका में रहता है. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए डीप फेक वीडियो फैलाने का कृत्य घृणित है. हर्ष संघवी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘गुजरात पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ फर्जी वीडियो को फैलाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है. लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। हमें इस तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए और अपने डिजिटल स्पेस में सच्चाई और जवाबदेही को प्राथमिकता देना चाहिए."


क्या है डीपफेक वीडियो क्लिप में?
डीपफेक वीडियो क्लिप में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मीडिया से बात करती हुई जीएसटी को गोपनीय सूचना टैक्स बता रही है. साथ ही कह रही है कि ये हमारा गोपनीय सूचना टैक्स जीएसटी है, हमने टैक्स से कितना रुपया कमाया है, उसका डेटा रिलीज नहीं कर सकते. क्योंकि हमारा जियो इंटरनेट धीमा हो गया है.


डीपफेक वीडियो क्लिप में निर्मला सीतारमण आगे कह रही हैं कि जुलाई में सारे डाटा की धुलाई हो चुकी और उसमें छेद हो गए हैं. ये डीपफेक वीडियो क्लिप 8 जुलाई को शेयर की गई थी. डीपफेक वीडियो में निर्मला सीतारमण इंग्लिश में यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि आप सरकार की निजता का सम्मान करें और जीएसटी की 7वीं सालगिरह पर घोषणा करती हूं कि सरकार अपना डेटा रिलीज नहीं करेगी, क्योंकि ये हमारा बिजनेस है और हम कोई खाता या जिम्मेदारी प्रदर्शित नहीं करते.


यह भी पढ़ें: गुजरात के मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, छात्रों से किया ये वादा