Gujarat: गुजरात में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. कानून और व्यवस्था विभाग को बजट परिव्यय का 5% यानी 8,325 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है. वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जहां 29,000 अधिकारियों और कर्मियों की भर्ती की गई है, वहीं 12,000 और कर्मचारियों को शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है.


अब कानून व्यवस्था होगी मजबूत


बजट आवंटन का मुख्य आकर्षण पुलिस व्यवस्था के तकनीकी पहलुओं में सुधार रहा.  VISWAS परियोजना और आईटी परियोजना के लिए 70 करोड़ रुपये, eGUJCOP परियोजना के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए 28 करोड़ रुपये, स्वचालित फिंगरप्रिंट सिस्टम के लिए 34 करोड़ रुपये, आधुनिकीकरण के लिए 15 करोड़ रुपये और मोबाइल ड्रग टेस्ट एनालाइजर के लिए 2 करोड़ रुपये अलग रखे गए थे. 


Gujarat HC: माफी मांगने के बाद वकील के खिलाफ अवमानना मामला किया बंद, पढ़ें पूरी खबर


ये सब भी होगा शामिल 


सूरत में ड्रीम सिटी को नए पुलिस स्टेशन मिलेंगे, जबकि कच्छ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर धोरडो, हाजीपीर और गगोदर सहित चौकियों को पुलिस थानों में अपग्रेड किया जाएगा. विभाग में सृजित नए पदों के लिए सरकार 41 करोड़ रुपये आवंटित करेगी. साथ ही183 करोड़ रुपये की लागत से 2,250 से अधिक गश्ती वाहन खरीदे जाएंगे। 158 करोड़ रुपये में नई जिला जेल और उप जेल बनाई जाएंगी. राज्य डीएफएस को त्वरित और अधिक सटीक डीएनए पहचान के लिए लूप-मध्यस्थ इज़ोटेर्मल एम्प्लीफिकेशन सिस्टम मिलेगा.


Gujarat News: गुजरात में दो साल में 600 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और ड्रग्स जब्त की गई, पढ़ें डिटेल