Gujarat Covid-19 News: दक्षिण अफ्रीका से गुजरात के वडोदरा में आए हुए एक अनिवासी भारतीय NRI को कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमीक्रोन के BA-5 उपस्वरूप से संक्रमित पाया गया है. यह जानकारी मंगलवार को एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी है. दक्षिण अफ्रीका में रहने वाला व्यक्ति यहां अपने अभिभावकों से मिलने आया था. वह एक मई को संक्रमित पाया गया है.


वडोदरा नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश पटेल ने बताया कि ‘निगेटिव रिपोर्ट’ आने के बाद व्यक्ति 10 मई को न्यूजीलैंड के लिए रवाना हुआ था. उसके सैंपल को जीनोम अनुक्रमण के लिए गांधीनगर के एक प्रयोगशाला में भेजा गया था. मंगलवार को मिली रिपोर्ट में यह पाया गया है कि व्यक्ति ओमीक्रोन के BA-5 उप स्वरूप से संक्रमित था.


डॉ. पटेल ने कहा, एक मई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद व्यक्ति क्‍वारंटाइन में था. न्यूजीलैंड जाने से पहले 10 मई को निगेटिव रिपोर्ट आई है. अभी वह व्यक्ति कहां है इस बारे में पता नहीं है. अधिकारी ने कहा, ‘‘मरीज में किसी तरह के लक्षण नहीं थे. मरीज के संपर्क में केवल उसके अभिभावक आए थे, जिनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी.’’


इंडियन सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने रविवार को पुष्टि की थी कि तमिलनाडु और तेलंगाना में ओमीक्रोन के उप स्वरूप BA-4 और BA-5 के मामले मिले हैं. ओमीक्रोन के बेहद संक्रामक उप स्वरूप  BA-4 और BA-5  का कई देशों में प्रसार हुआ है. सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में इसकी मौजूदगी की जानकारी मिली थी बाद में अन्य देशों से भी इसके मामले सामने आए हैं. 



यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में Senior Teacher के पदों पर निकली भर्ती, 400 से अधिक पदों पर मिलेंगी नौकरियां 


UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में निकली बंपर पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां