पाकिस्तान ने सोमवार को कहा कि उसने 20 भारतीय मछुआरों की जेल की सजा पूरी होने के बाद उन्हें स्वदेश भेज दिया है. भारत में पाकिस्तान के उच्चायोग ने कहा कि भारतीयों को वाघा-अटारी सीमा पारगमन स्थल के जरिए वापस भेजा गया है. उसने ट्विटर पर कहा, "पाकिस्तान ने अपनी सज़ा पूरी करने वाले 20 भारतीय कैदियों (मछुआरों) को रिहा कर दिया है और उन्हें उनके मुल्क वापस भेज दिया है. उन्हें आज वाघा/अटारी सरहद से वापस भेजा गया.'' ये सभी मछुआरे गुजरात के रहने वाले हैं.


'शायद उनका मृत शरीर भारत आए'
उच्चायोग ने कहा कि कैदियों का मुद्दा मानवीय प्रकृति का है और पाकिस्तान उम्मीद करता है कि भारतीय पक्ष भी इसी भावना का प्रदर्शन करेगा. एक मछुआरे ने बताया, "हम 4 साल बाद वापस आ रहे हैं. पाकिस्तान में जो भारतीय लोग फंसे हैं वे भी रिहा होने चाहिए. वहां खाने की दिक्कत है. अगर समय रहते वे नहीं आए तो शायद उनका मृत शरीर भारत आए."


अमृतसर के प्रोटोकॉल अधिकारी ने कही ये बात


वहीं प्रोटोकॉल अधिकारी अमृतसर अरुण पाल ने कहा कि पाकिस्तान ने गुजरात के रहने वाले 20 मछुआरों को रिहा किया है. यह लोग मछली पकड़ते समय पाकिस्तान चले गए थे. इन पर ज्यूडिशियल ट्रायल चला और करीब 4 साल की सजा हुई. इनकी सज़ा खत्म हुई है और अटारी सीमा से यहां आए हैं. गुजरात पुलिस इनको लेकर जाएगी.


यह भी पढ़ें- Ram Rahim Parole: डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम को मिली एक महीने की पैरोल


यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर सीएम मान बोले- ये युवाओं के साथ धोखा