Banaskantha News: गुजरात (Gujarat)में बनासकांठा के पालनपुर में आरटीओ चार रास्ता के पास एक होटल में ट्रक के टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. होटल के बाहर खड़ी कार मलबे में बदल गई. घटना का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. राजस्थान (Rajasthan)की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक के चालक ने किसी कारणवश स्टीयरिंग व्हील से नियंत्रण खो दिया और ट्रक होटल से जा टकराया. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए.
कारों को टक्कर मारकर होटल में जा घुसा ट्रक
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान की ओर से आ रहे ट्रक के चालक ने स्टीयरिंग व्हील से नियंत्रण खो दिया और ट्रक पालनपुर आरटीओ सर्कल के पास सवेरा होटल में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक ने होटल के बाहर खड़ी दो कारों को टक्कर मार दी, जिससे यह मलबे में बदल गया. हादसा होटल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसमें दिख रहा है कि होटल के बाहर दो कारें खड़ी हैं. तेज रफ्तार ट्रक दो कारों को टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुका और होटल में जा घुसा.
एक की मौत, दो घायल
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हादसे में होटल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. खास बात यह है कि होटल पहले भी दो ट्रक हादसों की चपेट में आ चुका है. यह तीसरा मामला है. बता दें कि बनासकांठा जिले में ही कल पालनपुर-आबू हाईवे पर बलराम ब्रिज पर आलू से लदे ट्रैक्टर और सीमेंट से भरे कंटेनर के बीच हादसा हो गया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: दो बेटियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लाखों रुपयों से भरा थैला किसान को लौटाया