Parliament Budget Session: 'इतने चुनाव हारने के बाद भी अहंकार में कमी नहीं आई', पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज
सोमवार को लोकसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की नेता है और प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन तोड़ने के लिए इन्होने ही उकसाया है.जानिए

PM Modi in Loksabha: सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति की स्पीच पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने कोरोना की पहली लहर के दौरान प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन तोड़ने के लिए उकसाया था. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की नीति "फूट डालो और राज करो" की है. कांग्रेस 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की नेता बन गई है.
अनगिनत चुनाव हारने के बाद भी अहंकार में कोई बदलाव नहीं आया
पीएम मोदी के मुताबिक कांग्रेस अनगिनत चुनाव हार गई है लेकिन इससे पार्टी का अहंकार नहीं बदला है. पहली लहर के दौरान कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों को मुंबई छोड़ने के लिए मुफ्त ट्रेन टिकट दिया. वहीं, दिल्ली सरकार ने प्रवासी कामगारों को शहर छोड़कर जाने के लिए कहा और उन्हें बसें मुहैया कराईं और इसका नतीजा यह हुआ कि पंजाब, यूपी और उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैल गया,
इस कोरोना काल में कांग्रेस ने तो हद ही कर दी
कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेता बताते हुए पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ने तमिल भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की, मैं तमिलनाडु के नागरिकों को सलाम करना चाहता हूं जिन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए घंटों सड़कों पर लाइन लगाई. कांग्रेस की नीति "फूट डालो और राज करो" की है. कांग्रेस 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की नेता बन गई है."उन्होंने यह भी कहा कि अंध-विरोध का कोई भी रूप लोकतंत्र का अपमान है. "आप खड़े ही हो गए हैं तो नाम लेकर बोलना चाहता हूं, इस कोरोना काल में कांग्रेस ने तो हद ही कर दी. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि "क्या यह देश आपका नहीं है? आलोचना जीवंत लोकतंत्र का आभूषण है और अंधविरोध लोकतंत्र का अनादर है.
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और त्रिपुरा सहित कई राज्यों में सत्ता से बाहर है. आप तेलंगाना निर्माण का श्रेय लेते हैं लेकिन जनता ने आपको स्वीकार नहीं किया. इतने चुनाव हारने के बाद कांग्रेस केअहंकार' में कोई बदलाव नहीं आया.
यह भी पढ़ें:-
UP Election 2022: गोरखपुर सदर सीट से CM Yogi के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने इन्हें दिया टिकट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

