Gujarat Police: गुजरात के पाटन जिले में दो दुकानदारों को अवैध रूप से हिरासत में लेने और उनकी पिटाई करने के आरोप में स्थानीय अपराध शाखा के एक पुलिस निरीक्षक और चार जवानों को निलंबित कर दिया गया है. बी-डिवीजन थाना के अधिकारी ने बताया कि एलसीबी पुलिस निरीक्षक आर के अमीन, आरक्षक राहुल पटेल और तीन अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. 9 अक्टूबर को, बलवंतसिंह ठाकोर और अरविंदजी ठाकोर ने एक वाहन मालिक से अनुरोध किया कि वह अपना वाहन दुकान के सामने पार्क न करे, जिस पर उनके बीच तीखी बहस हुई.


बेल्ट और डंडों से पीटने का आरोप
इसके बाद वाहन मालिक ने एलसीबी में सेवारत अपने भाई को बुलाया जिसके बाद ठाकोर बंधुओं को क्राइम ब्रांच स्टेशन ले जाया गया और बेल्ट और डंडों से पीटा. घायल ठाकोर बंधुओं को धारपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मामले की जांच अब पुलिस निरीक्षक एम ए पटेल कर रहे हैं.सोमवार को पाटन जिले के पुलिस अधीक्षक विजय पटेल ने मामले की जांच के आदेश दिए थे.


Gujarat IAS Transfer: विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का बड़ा फैसला, 23 IAS अधिकारियों का किया तबादला, देखें सूची


वाहन नहीं खड़ी करने को लेकर हुई थी नोकझोंक
प्रतिवेदन के अनुसार, बलवंतसिंह ठाकोर और अरविंदजी ठाकोर रविवार दोपहर कस्बे में एक निर्माण की दुकान चला रहे थे, तभी एक व्यक्ति आया और निर्माण की दुकान के सामने अपना वाहन खड़ा कर दिया. ठाकोर बंधुओं ने वाहन मालिक से दुकान के सामने वाहन न खड़ा करने का अनुरोध किया, जिस पर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. इसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) विजय पटेल ने सोमवार को स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) के पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे.


ये भी पढ़ें:


Amit Shah in Gujarat: अहमदाबाद पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, संत श्री सवैया नाथ समाधि स्थान मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें तस्वीरें