Gujarat Morbi Bridge Collapse: गुजरात (Gujrat) के मोरबी (Morbi) में रविवार को झूलता पुल (Hanging Bridge) टूट गया जिसकी वजह से पुल पर मौजूद लगभग 500 लोग नदी में गिर गए. इस हादसे में अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस हादसे में कुछ लोग जो तैरना जानते थे वो नदी में से तैरकर (Swimming) बाहर निकले. इन लोगों ने न सिर्फ तैरकर अपनी ही जान बचाई बल्कि कई और लोगों को जिन्हें तैरना नहीं आता था उनकी भी जान बचाई. इस हादसे के बाद लोगों को तैरकर नदी से बाहर आने का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने हादसे के बाद का ये वीडियो अपने सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म से जारी हुआ था. ये हादसा रविवार की शाम को लगभग सात बजे हुआ. माच्छू नदी पर नवनिर्मित केबल पुल तीन दिन पहले खोला गया था. इस हादसे के दौरान लोग पुल के ऊपर छठ की पूजा के लिए मौजूद थे. बताया जा रहा है कि अभी तीन दिन पहले ही इस झूला पुल को लोगों के लिए खोला गया.
एनडीआरएफ के निदेशक अतुल करवाल ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि हादसे के बाद तुरंत NDRF की तीन टीमें मोरबी पहुंच गई है. इस बीच एक और जानकारी सामने आई है कि मोरबी के इस झूलते पुल को नगरपालिका से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला था, इसके बावजूद भी पुल चालू कर दिया गया. मोरबी के विधायक और गुजरात सरकार में मंत्री बृजेश मेरजा ने दावा किया कि इस हादसे में अभी तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः